Columbus

Sanchar Saathi Portal: सरकारी साइट से पता करें स्मार्टफोन असली है या नकली

Sanchar Saathi Portal: सरकारी साइट से पता करें स्मार्टफोन असली है या नकली

त्योहारों की सेल में स्मार्टफोन खरीदने से पहले उसकी असलियत जांचना जरूरी है। सरकार का Sanchar Saathi पोर्टल ग्राहकों को फोन के IMEI नंबर से यह पता लगाने की सुविधा देता है कि डिवाइस असली है या नकली। यह मुफ्त सेवा खरीदारों को फेक या रीफर्बिश्ड फोन के जोखिम से बचाती है।

Sanchar Saathi Portal: त्योहारों के सीजन में Amazon और Flipkart जैसी ई-कॉमर्स साइटों पर भारी छूट के कारण स्मार्टफोन की खरीदारी बढ़ जाती है, लेकिन नकली और रीफर्बिश्ड फोन मिलने के मामले भी सामने आते हैं। ऐसे में खरीदारों की सुरक्षा के लिए सरकार ने Sanchar Saathi पोर्टल शुरू किया है। इस पोर्टल पर जाकर ग्राहक अपने फोन का 15 अंकों वाला IMEI नंबर दर्ज कर उसकी असलियत की जांच कर सकते हैं। यह मुफ्त सेवा नए और सेकंड-हैंड दोनों तरह के खरीदारों को फेक डिवाइस से बचाने में मदद करती है।

Sanchar Saathi पोर्टल से ऐसे करें IMEI चेक

हर मोबाइल फोन में 15 अंकों का यूनिक IMEI (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) नंबर होता है। IMEI की मदद से फोन की असलियत पता लगाई जा सकती है। इसके लिए सबसे पहले sancharsaathi.gov.in
 पर जाना होगा।

वेबसाइट के होमपेज पर Citizen Centric Services सेक्शन में जाकर Know Your Mobile / IMEI Verification विकल्प चुनें। इसके बाद कैप्चा और अपना मोबाइल नंबर डालें ताकि OTP मिल सके। OTP सबमिट करने के बाद फोन का 15 अंकों वाला IMEI दर्ज कर दें। सबमिट करते ही आपके सामने फोन की पूरी डिटेल आ जाएगी।

स्क्रीन पर तुरंत दिखेंगी डिवाइस की डिटेल्स

इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद पोर्टल पर आपके फोन का ब्रांड, मॉडल, डिवाइस टाइप, मैन्युफैक्चर डिटेल्स और स्टेटस दिखाई देंगे। यह जानकारी आपको यह तय करने में मदद करेगी कि फोन असली है या नकली।

यह प्रक्रिया मुफ्त है और किसी भी स्मार्टफोन पर की जा सकती है। इससे न सिर्फ नए खरीदार बल्कि सेकंड-हैंड फोन लेने वाले यूजर्स भी फायदा उठा सकते हैं।

Leave a comment