करणी सेना नेता योगेंद्र राणा ने सपा सांसद इकरा हसन पर विवादित टिप्पणी की। वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ। फिलहाल वह लापता हैं। सपा ने विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है।
UP News: करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र राणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने सपा सांसद इकरा हसन को लेकर विवादास्पद टिप्पणी करते हुए निकाह की इच्छा जाहिर की थी। इस वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है। अब राणा पर केस दर्ज हो चुका है और वे फरार चल रहे हैं।
इकरा हसन पर की गई टिप्पणी और ओवैसी बंधुओं पर कटाक्ष
योगेंद्र राणा ने वीडियो में कैराना की समाजवादी पार्टी सांसद इकरा हसन से निकाह करने की बात कही और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी व उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी को भी निशाने पर लिया। उन्होंने टिप्पणी की कि "जब ओवैसी मुझे जीजा कहेंगे, तो अच्छा लगेगा"। यह बयान इंटरनेट पर वायरल हो गया और व्यापक आलोचना का कारण बना।
महिला ने दी तहरीर, पुलिस ने दर्ज किया केस
वीडियो वायरल होने के बाद मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र की एक महिला सुनीता ने इस मामले में तहरीर दी। उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणियां महिलाओं की गरिमा के खिलाफ हैं और समाज में गलत संदेश देती हैं। इस पर पुलिस ने राणा के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 और 79, तथा आईपीसी की धारा 354(2) (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का प्रयास) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
फरार हैं योगेंद्र राणा, मोबाइल भी स्विच ऑफ
एफआईआर दर्ज होने के बाद से योगेंद्र राणा लापता हैं। उनका मोबाइल फोन भी बंद है, जिससे पुलिस के लिए उनकी लोकेशन ट्रेस कर पाना मुश्किल हो रहा है। पुलिस उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में छापेमारी कर रही है। अब तक कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन पुलिस अधिकारियों को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसपी सिटी का बयान
मुरादाबाद के एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि राणा द्वारा की गई टिप्पणी गंभीर प्रकृति की है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, साक्ष्यों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वीडियो की सत्यता और तकनीकी पक्षों की जांच भी की जा रही है।
समाजवादी पार्टी ने जताई नाराजगी
इस पूरे घटनाक्रम को समाजवादी पार्टी ने गंभीरता से लिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक नवाब इकबाल महमूद ने कहा कि ऐसे बयान समाज में जहर घोलते हैं और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ हैं। उन्होंने राणा को 'लुच्चा-लफंगा' बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों की जगह केवल जेल हो सकती है।
राजनीतिक साजिश का आरोप
सपा नेताओं का आरोप है कि यह वीडियो केवल इकरा हसन को बदनाम करने के उद्देश्य से नहीं बनाया गया, बल्कि इसके पीछे एक बड़ी राजनीतिक साजिश हो सकती है। उनका कहना है कि इसका उद्देश्य सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और समाज में तनाव फैलाना है।
पुलिस की साइबर सेल भी इस मामले में सक्रिय हो चुकी है। वायरल वीडियो की तकनीकी जांच की जा रही है, ताकि इसकी वास्तविकता और प्रसार के स्रोत का पता लगाया जा सके।
सपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी की महिला इकाई और युवा विंग ने मुरादाबाद, संभल, रामपुर और कुशीनगर सहित कई जिलों में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वे आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंप चुके हैं।