वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का रोमांच अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। टूर्नामेंट के बेहद रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को मात्र 1 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है।
WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को एक रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस जीत के साथ अब साउथ अफ्रीका चैंपियंस का मुकाबला 2 अगस्त को पाकिस्तान चैंपियंस से होगा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 186 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम अंतिम ओवर तक लड़ाई में बनी रही लेकिन 20 ओवर में 185 रन ही बना सकी।
बल्लेबाजों ने दिलाई मजबूत शुरुआत
साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बल्लेबाजों ने इस अहम मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज मोर्ने वैन विक और जेजे स्मट्स ने टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। वैन विक ने 57 रन की तेज तर्रार पारी खेली जबकि स्मट्स ने 76 रन बनाकर टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि, कप्तान एबी डिविलियर्स इस बार बल्ले से खास प्रभाव नहीं छोड़ सके और केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए।
जेपी डुमिनी ने 14 रन का योगदान दिया, लेकिन उनकी पारी भी छोटी रही। इसके बावजूद टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 186 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे प्रभावशाली गेंदबाज पीटर सिडल रहे जिन्होंने 4 विकेट झटके और साउथ अफ्रीका की रनगति को नियंत्रण में रखने की भरपूर कोशिश की।
ऑस्ट्रेलिया की शानदार लेकिन अधूरी कोशिश
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की शुरुआत शानदार रही। ओपनिंग जोड़ी शॉन मार्श और क्रिस लिन ने 45 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। मार्श ने 25 और लिन ने 35 रन बनाए। इसके बाद डी'आर्ची शॉर्ट ने 33 रन की पारी खेली, लेकिन सभी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके।
अंत में डेनियल क्रिस्चियन ने 29 गेंदों में 49 रन (3 चौके, 3 छक्के) की विस्फोटक पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को जीत के करीब पहुंचा दिया। हालांकि, अंतिम ओवर में उन्हें जीत के लिए 10 रन चाहिए थे लेकिन वे सिर्फ 8 रन ही बना सके, जिससे टीम 1 रन से हार गई।
साउथ अफ्रीका चैंपियंस की गेंदबाजी इस मुकाबले में निर्णायक साबित हुई। हार्डस विजलोन और वेन पार्नेल ने 2-2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की रन गति को ब्रेक लगाया। आखिरी ओवरों में सटीक यॉर्कर्स और धीमी गेंदों के मिश्रण से उन्होंने डेनियल क्रिस्चियन जैसे खतरनाक बल्लेबाज को भी रन बनाने से रोका।