जरीन खान ने सोशल मीडिया ट्रोल को जवाब देते हुए कहा कि शादी हर समस्या का समाधान नहीं है। उन्होंने समाज की उस सोच पर सवाल उठाया, जो उम्र बढ़ने पर महिलाओं को शादी की सलाह देती है। जरीन की यह बेबाक राय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी।
Zareen Khan: सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज़ के लिए तारीफ के साथ-साथ ट्रोलिंग का सामना करना आम बात है। हाल ही में एक्ट्रेस जरीन खान का नाम इसी वजह से चर्चा में आ गया, जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में जरीन ने उन यूजर्स को जवाब दिया है जो उन्हें उनकी उम्र को लेकर कमेंट कर रहे थे और शादी की सलाह दे रहे थे।
ट्रोल्स का कमेंट और जरीन की प्रतिक्रिया
दरअसल, जरीन खान के एक पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा— 'शादी कर लो, बुड्ढी हो रही हो।' इस कमेंट को अनदेखा करने के बजाय जरीन ने इसका जवाब देना बेहतर समझा। उन्होंने इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए न सिर्फ उस व्यक्ति को बल्कि समाज की उस सोच पर सवाल उठाए, जो शादी को हर समस्या का समाधान मानती है।
'क्या शादी हर चीज़ का हल है?'
वीडियो में जरीन कहती हैं— 'पता नहीं लोग क्यों मान लेते हैं कि शादी करने से जिंदगी की सारी दिक्कतें खत्म हो जाती हैं। अगर कोई इंसान अपने खुद के मुद्दे सुलझाने में सक्षम नहीं है, तो शादी करके क्या फायदा? इससे एक की बजाय दो लोगों की जिंदगी प्रभावित हो सकती है।' उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय समाज में अक्सर जब भी किसी लड़की को लेकर चिंता जताई जाती है, तो समाधान के रूप में सबसे पहले यही कहा जाता है— 'शादी करवा दो।'
महिलाओं की आज़ादी पर भी बोलीं जरीन
जरीन ने इस मुद्दे को सिर्फ ट्रोलिंग तक सीमित नहीं रखा। उन्होंने कहा— 'अभी भी कई परिवारों में अगर कोई लड़की अपने विचार खुलकर रखती है, या ज्यादा आत्मनिर्भर हो जाती है, तो लोग डर जाते हैं। वे सोचते हैं कि यह लड़की ‘हाथ से निकल’ रही है और जल्दी शादी कर देनी चाहिए। आखिर क्यों? क्या शादी कोई जादुई समाधान है?'
आधुनिक शादियों पर सवाल
जरीन खान ने आगे कहा— 'आजकल तो ज्यादातर शादियां मुश्किल से दो-तीन महीने ही चल पाती हैं। ऐसे में यह सोचना कि शादी से सारी समस्याएं हल हो जाएंगी, बिल्कुल गलत है।' उनकी यह बेबाकी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। कई यूजर्स ने उनकी बातों का समर्थन किया, तो कुछ लोग अब भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
जरीन खान का फिल्मी करियर
जरीन खान ने 2010 में सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। शुरुआत में उनकी तुलना एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से होती रही, जिसकी वजह से वह अक्सर खबरों में रहीं। उन्होंने ‘हाउसफुल 2’, ‘हेट स्टोरी 3’ और ‘1921’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर अपनी पहचान बनाई। हिंदी सिनेमा के अलावा जरीन ने पंजाबी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर बॉडी शेमिंग तथा महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं।