सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की। सेंसेक्स 265 अंक चढ़कर 84,477 और निफ्टी 85 अंक बढ़कर 25,880 के पार पहुंचा। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में हैं, जबकि टाटा स्टील, रिलायंस और एसबीआई लाइफ जैसे शेयरों में मजबूती देखने को मिली।
Stock Market Today: सोमवार, 27 अक्टूबर को घरेलू शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 265 अंकों की बढ़त के साथ 84,477 पर और निफ्टी 85 अंकों की तेजी से 25,880 के स्तर पर पहुंचा। रियल्टी, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 0.3% तक की बढ़त रही। वैश्विक बाजारों में तेजी और अमेरिका-चीन वार्ता में प्रगति की उम्मीदों के बीच निवेशकों की धारणा सकारात्मक रही। शुरुआती बढ़त वाले शेयरों में टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एसबीआई लाइफ शामिल रहे।
शुरुआती कारोबार में बढ़त का माहौल
सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 265.21 अंकों की तेजी के साथ 84,477.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसी समय एनएसई निफ्टी भी 85.4 अंकों की बढ़त के साथ 25,880.45 के स्तर पर पहुंच गया। यह लगातार दूसरा कारोबारी सत्र है जब बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की है।
आज के शुरुआती कारोबार में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी बढ़त देखी गई। दोनों इंडेक्स करीब 0.3 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में दिखे, जिनमें रियल्टी इंडेक्स 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे आगे रहा।
कौन से शेयर रहे चमकदार
आज के कारोबार में कई प्रमुख कंपनियों के शेयरों ने बाजार को मजबूती दी। निफ्टी के टॉप गेनर शेयरों में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाटा कंज्यूमर, टाटा स्टील, श्रीराम फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल रहे।
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयरों में शुरुआती सत्र में करीब 2 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। टाटा स्टील और श्रीराम फाइनेंस के शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में हल्की लेकिन स्थिर बढ़त रही, जिसने बाजार को सहारा दिया।
कुछ शेयरों में गिरावट
तेजी के इस माहौल में कुछ दिग्गज शेयरों में मामूली गिरावट भी दर्ज की गई। निफ्टी के टॉप लूजर शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, डॉ. रेड्डीज लैब्स, बजाज फाइनेंस और मैक्स हेल्थकेयर शामिल रहे। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में शुरुआती कारोबार में करीब आधा प्रतिशत की गिरावट देखी गई। वहीं, बजाज फाइनेंस और डॉ. रेड्डीज में हल्की कमजोरी रही।
ग्लोबल बाजारों का सकारात्मक असर
भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत के पीछे वैश्विक बाजारों का सकारात्मक रुख अहम कारण रहा। एशियाई बाजारों में सोमवार को तेजी देखी गई। जापान का निक्केई इंडेक्स पहली बार 50,000 के स्तर को पार कर गया। वहीं, चीन और हांगकांग के बाजारों में भी सुधार का रुख बना रहा।
पिछले सप्ताह अमेरिकी बाजारों में भी तेजी रही थी। वॉल स्ट्रीट के तीनों प्रमुख सूचकांक डाउ जोंस, नैस्डैक और एसएंडपी 500 अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुए थे। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते पर प्रगति की खबरों से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।
इस सप्ताह किन बातों पर रहेगी नज़र
इस सप्ताह बाजार के रुझान पर कई बड़ी घटनाओं का असर पड़ेगा। निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक, अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते से जुड़ी खबरों पर नज़र रखेंगे।
इसके अलावा देश की प्रमुख कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे, विदेशी पूंजी प्रवाह (FII), और वैश्विक आर्थिक आंकड़े बाजार की दिशा तय करेंगे।
निवेशकों में बनी उत्साह की लहर
तेजी की इस शुरुआत से निवेशकों का मनोबल बढ़ा है। रियल्टी, मेटल, बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर में खरीदारी का रुझान देखने को मिला। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी बाजार में सपोर्ट दिया है।
कारोबारियों का मानना है कि अगर ग्लोबल माहौल स्थिर रहता है तो बाजार में यह तेजी सप्ताह भर जारी रह सकती है। सेंसेक्स के 85,000 और निफ्टी के 26,000 के स्तर को छूने की संभावना जताई जा रही है।













