SSC CHSL 2025 टियर-1 परीक्षा 8 से 18 सितंबर तक आयोजित होगी। एडमिट कार्ड इस हफ्ते जारी किए जाएंगे। 3131 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा देशभर में कंप्यूटर आधारित मोड में ली जाएगी।
SSC CHSL 2025 Admit Card: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से आयोजित होने वाली संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा 2025 के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। देशभर के लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह एग्जाम बेहद अहम है क्योंकि इस भर्ती के जरिए 3131 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अब परीक्षा की तारीखें तय हो चुकी हैं और एडमिट कार्ड का इंतजार लगभग खत्म होने वाला है।
कब होगा SSC CHSL Tier-1 Exam
SSC CHSL टियर-1 परीक्षा का आयोजन 8 से 18 सितंबर 2025 तक किया जाएगा। परीक्षा देशभर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित (Computer Based) मोड में होगी। अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड इस हफ्ते ही जारी होने की संभावना है। उम्मीदवार अपने रीजन की SSC वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
एडमिट कार्ड कब और कहां से होगा डाउनलोड
SSC एडमिट कार्ड को ऑनलाइन जारी करेगा। किसी भी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड पोस्ट के जरिए नहीं भेजा जाएगा। जैसे ही एडमिट कार्ड जारी होंगे, उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो कर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे।
- सबसे पहले अभ्यर्थी अपने रीजन की SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर ‘Admit Card’ सेक्शन पर क्लिक करें।
- लॉग इन करने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन होगा, इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।
सोशल मीडिया पर फैली गलत खबरें
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर SSC CHSL Exam की तारीखें बदलने की अफवाहें फैलीं। लेकिन SSC की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि परीक्षा तय समय पर ही होगी। ऐसे में अभ्यर्थियों को किसी भी अफवाह पर ध्यान दिए बिना अपनी तैयारी जारी रखनी चाहिए।
एग्जाम पैटर्न: क्या होगा सवालों का लेवल
SSC CHSL टियर-1 परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। इसमें बहुविकल्पीय (Objective Type) सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा कुल चार भागों में बंटी होगी:
- English Language (Basic Knowledge)
- General Intelligence
- Quantitative Aptitude (Basic Arithmetic Skills)
- General Awareness
हर सेक्शन से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे और पूरे पेपर में कुल 100 प्रश्न होंगे। एक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर पर 0.5 अंक काटे जाएंगे।
समय सीमा और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए छूट
परीक्षा के लिए कुल 60 मिनट का समय निर्धारित है। दिव्यांग उम्मीदवारों को प्रश्न हल करने के लिए 80 मिनट दिए जाएंगे।
रिजल्ट और आगे की प्रक्रिया
टियर-1 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को टियर-2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। टियर-2 में सफल उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट बनेगी और अंतिम चयन इसी आधार पर होगा। इस भर्ती के जरिए कुल 3131 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
क्यों जरूरी है SSC CHSL Exam
SSC CHSL उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं। इस भर्ती के जरिए Lower Division Clerk (LDC), Junior Secretariat Assistant (JSA), Postal Assistant (PA), Sorting Assistant (SA) और Data Entry Operator (DEO) जैसे पदों पर नियुक्तियां होती हैं।