Pune

Superman की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बीच सामने आया Supergirl का पहला लुक, जानिए कौन हैं नई लेडी सुपरहीरो?

Superman की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बीच सामने आया Supergirl का पहला लुक, जानिए कौन हैं नई लेडी सुपरहीरो?

सुपरहीरो बेस्ड मूवीज का क्रेज दर्शकों के बीच जबरदस्त है और यही वजह है कि इन फिल्मों का जादू बॉक्स ऑफिस पर खूब चलता है। इसी साल डीसी फिल्म्स ने अपनी सुपरमैन फ्रेंचाइजी की नई फिल्म रिलीज की, जिसने रिलीज के चंद दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कब्जा जमा लिया। 

Supergirl First Look: डीसी फिल्म्स (DC Films) के फैंस के लिए एक और बड़ी खबर सामने आई है। सुपरमैन (Superman) की शानदार बॉक्स ऑफिस सक्सेस के बीच सुपरगर्ल (Supergirl) का पहला लुक ऑफिशियल तौर पर जारी कर दिया गया है। इस नए लुक के सामने आते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मच गई है। दर्शक अब न्यू डीसी यूनिवर्स में इस नई महिला सुपरहीरो की एंट्री को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं।

डीसी फिल्म्स की ओर से यह एलान ऐसे समय में किया गया है, जब हाल ही में रिलीज हुई सुपरमैन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है और हर तरफ इसी की चर्चा हो रही है। ऐसे में सुपरगर्ल का पहला लुक सामने लाकर मेकर्स ने फैंस की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है।

सुपरगर्ल का पहला लुक हुआ वायरल

जेम्स गन (James Gunn), जो इस फिल्म के निर्देशक और डीसी यूनिवर्स के नए आर्किटेक्ट माने जा रहे हैं, उन्होंने खुद बीती रात सुपरगर्ल का पहला पोस्टर शेयर किया। पोस्टर में सुपरगर्ल बेहद कूल अंदाज में सॉफ्ट ड्रिंक पीती नजर आ रही हैं और बैकग्राउंड में bold letters में लिखा है - LOOK OUT, 2026। जेम्स गन ने इस पोस्टर के साथ लिखा - Look Out. 2026. यानी फिल्म के रिलीज डेट को लेकर साफ संकेत दे दिया है। यह फिल्म 26 जून 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।

पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने प्रतिक्रियाओं की बौछार कर दी। किसी ने लिखा OMG, न्यू डीसी एरा शुरू! तो किसी ने कहा इंतजार नहीं हो रहा! कई फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा - शानदार लुक, बेसब्री से इंतजार।

कौन हैं नई Supergirl - मिली अल्कॉक?

इस बार सुपरगर्ल का रोल निभा रही हैं ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस मिली अल्कॉक (Milly Alcock)। मिली अल्कॉक का नाम भले ही सुपरहीरो फिल्मों के फैंस के लिए नया हो, लेकिन वे हॉलीवुड में अपने अभिनय से पहले ही पहचान बना चुकी हैं। मिली को दुनियाभर में लोकप्रियता मिली HBO की ब्लॉकबस्टर सीरीज 'House of the Dragon' में युवा रैनेयरा टारगैरियन का किरदार निभाकर। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीवी सीरीज 'Upright' और 'Sirens' जैसी चर्चित प्रोजेक्ट्स में भी शानदार एक्टिंग की है।

अब मिली अल्कॉक डीसी यूनिवर्स की नई सुपरगर्ल बनकर दुनियाभर के फैंस के दिलों पर राज करने को तैयार हैं। उनके फैंस इस लुक को देखने के बाद पहले से ही उनकी परफॉर्मेंस के लिए बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।

सुपरमैन सक्सेस के बाद डीसी यूनिवर्स की नई स्ट्रैटेजी

डीसी यूनिवर्स पिछले कुछ सालों से लगातार अपने ब्रांड को मजबूत करने और मार्वल के बराबरी में लाने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में रिलीज हुई सुपरमैन फ्रेंचाइजी की नई फिल्म ने बेहतरीन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर इस कोशिश को मजबूती दी है। अब सुपरगर्ल के जरिए डीसी यूनिवर्स अपने महिला सुपरहीरो कैरेक्टर को भी नई पहचान और मजबूती देने की ओर बढ़ रहा है। सुपरगर्ल: वुमन ऑफ टुमारो (Supergirl: Woman of Tomorrow) नाम से बनने जा रही यह फिल्म डीसी के फेज-1 'गॉड्स एंड मॉन्स्टर्स' का हिस्सा है।

जेम्स गन के नेतृत्व में डीसी यूनिवर्स का यह नया चेप्टर पूरी तरह से योजनाबद्ध और फैंस की डिमांड के हिसाब से आगे बढ़ रहा है। सुपरमैन की सक्सेस के बाद सुपरगर्ल का फर्स्ट लुक लाना इसी रणनीति का हिस्सा है, ताकि फैंस का एक्साइटमेंट लगातार बना रहे। जहां सुपरमैन के रूप में नई कहानी और नया चेहरा दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, वहीं मिली अल्कॉक की सुपरगर्ल भी DC यूनिवर्स को महिला फैंस और यूथ के बीच और मजबूत बना सकती है।

सुपरगर्ल फिल्म की संभावित रिलीज डेट और कहानी

सुपरगर्ल: वुमन ऑफ टुमारो फिल्म की रिलीज डेट 26 जून 2026 तय मानी जा रही है। जेम्स गन पहले ही संकेत दे चुके हैं कि यह फिल्म सुपरगर्ल के कैरेक्टर के इमोशनल और डार्क साइड को गहराई से दिखाएगी, जिसमें वह अपने अस्तित्व और पृथ्वी पर अपनी जगह को तलाशती नजर आएंगी। यह फिल्म कॉमिक्स के उस वर्जन पर आधारित बताई जा रही है, जहां सुपरगर्ल क्रिप्टन ग्रह के नष्ट होने के बाद पृथ्वी पर आती है और अपने भाई सुपरमैन से बिलकुल अलग, ज्यादा अकेली और सख्त मिजाज नायिका के रूप में सामने आती है।

Leave a comment