Pune

क्या ट्रंप फेड चेयरमैन को हटा सकते हैं? व्हाइट हाउस में तैयार हुआ ड्राफ्ट लेटर, जानिए पूरा विवाद

क्या ट्रंप फेड चेयरमैन को हटा सकते हैं? व्हाइट हाउस में तैयार हुआ ड्राफ्ट लेटर, जानिए पूरा विवाद

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के बीच लंबे समय से तनातनी की खबरें आती रही हैं। अब यह विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने राष्ट्रपति रहते हुए पावेल को हटाने के लिए बाकायदा एक लेटर ड्राफ्ट कराया था। यह मामला एक बार फिर चर्चा में तब आया जब ट्रंप ने हाल ही में हुई एक मीटिंग में फेड चेयरमैन को हटाने की इच्छा जताई।

व्हाइट हाउस में सांसदों से चर्चा के दौरान उठा मुद्दा

बताया जा रहा है कि यह बातचीत हाल ही में व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में हुई एक बंद कमरे की मीटिंग के दौरान हुई थी। इस मीटिंग में रिपब्लिकन सांसद भी मौजूद थे। चर्चा का विषय क्रिप्टो करेंसी पर कानून बनाने का था, लेकिन इसी बीच ट्रंप ने सांसदों से पूछा कि क्या उन्हें पावेल को पद से हटा देना चाहिए। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकतर सांसदों ने इस पर सहमति जताई, जिसके बाद ट्रंप ने इस दिशा में कदम उठाने का संकेत दिया।

ट्रंप ने क्या कहा व्हाइट हाउस में?

हालांकि इस विवादित मीटिंग के कुछ ही घंटे बाद ट्रंप ने मीडिया के सामने बयान देते हुए कहा कि उन्होंने पावेल को हटाने का कोई प्लान नहीं बनाया है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह किसी संभावना से इनकार नहीं कर सकते, लेकिन फिलहाल ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक पावेल के खिलाफ कोई बड़ा घोटाला या फ्रॉड साबित नहीं होता, तब तक उन्हें हटाने की संभावना बहुत कम है।

'न्यूयॉर्क टाइम्स' की रिपोर्ट ने खोला पूरा मामला

‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने पावेल को हटाने के लिए एक लेटर ड्राफ्ट भी कराया था। यह लेटर उस वक्त तैयार किया गया था जब ट्रंप फेड की ब्याज दरों की नीति से नाराज चल रहे थे। उन्हें उम्मीद थी कि पावेल ब्याज दरों में कटौती करेंगे जिससे आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार मिलेगी। लेकिन पावेल ने ट्रंप की मांगों को नजरअंदाज करते हुए दरों में कोई बड़ी कटौती नहीं की, जिससे ट्रंप खासे नाराज हो गए।

पावेल की नियुक्ति भी ट्रंप के ही कार्यकाल में हुई थी

दिलचस्प बात यह है कि जेरोम पावेल को फेड चेयरमैन बनाने का फैसला खुद डोनाल्ड ट्रंप ने ही लिया था। 2017 में उन्होंने पावेल को इस पद के लिए नॉमिनेट किया था। इसके बाद 2021 में जो बाइडेन की सरकार ने उनका कार्यकाल बढ़ाकर 2026 तक कर दिया। यानी पावेल अब मई 2026 तक फेड चेयरमैन बने रहेंगे।

क्या राष्ट्रपति के पास पावेल को हटाने का अधिकार है?

कई लोग अब यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या ट्रंप जैसे राष्ट्रपति के पास फेड चेयरमैन को हटाने का अधिकार होता है? इस सवाल का जवाब है नहीं। अमेरिका के 1913 के फेडरल रिजर्व एक्ट के मुताबिक, फेड चेयरमैन की नियुक्ति राष्ट्रपति करते हैं लेकिन उन्हें हटाना आसान नहीं होता। चेयरमैन को चार साल के निश्चित कार्यकाल के लिए नियुक्त किया जाता है और उन्हें सिर्फ ‘प्रॉपर कारण’ यानी गंभीर कारणों के आधार पर ही हटाया जा सकता है।

ट्रंप की वापसी के संकेत 

अब जबकि डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर राष्ट्रपति चुनाव की रेस में हैं, तो पावेल से जुड़ा यह विवाद फिर से गरमा गया है। अगर ट्रंप दोबारा राष्ट्रपति बनते हैं, तो माना जा रहा है कि वह पावेल की छुट्टी करने का हरसंभव प्रयास कर सकते हैं। हालांकि, कानूनी रूप से यह इतना आसान नहीं होगा। लेकिन ट्रंप की मंशा और रणनीति को देखते हुए यह मामला आने वाले समय में और तूल पकड़ सकता है।

रेनोवेशन प्रोजेक्ट को लेकर लगे थे आरोप

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि ट्रंप सरकार के कार्यकाल में फेडरल रिजर्व द्वारा चलाए जा रहे एक रेनोवेशन प्रोजेक्ट पर भी सवाल उठे थे। यह प्रोजेक्ट करीब 2.5 अरब डॉलर का था और इसमें कथित गड़बड़ी को लेकर पावेल पर आरोप लगे थे। हालांकि इस मामले में अब तक कोई ठोस सबूत सामने नहीं आए हैं, लेकिन ट्रंप ने इस मुद्दे को भी पावेल के खिलाफ इस्तेमाल करने की कोशिश की।

फेड की स्वायत्तता पर भी उठे सवाल

इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर फेड की स्वतंत्रता को लेकर बहस छेड़ दी है। फेडरल रिजर्व को अमेरिका में एक स्वतंत्र संस्था माना जाता है, जो अपनी नीतियां सरकार के दबाव से अलग होकर तय करती है। लेकिन अगर कोई राष्ट्रपति खुले तौर पर फेड चेयरमैन को हटाने की बात कहे तो इससे संस्था की स्वायत्तता पर सवाल उठते हैं। यही कारण है कि यह मुद्दा केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि संवैधानिक भी बन गया है। 

Leave a comment