Pune

सुरेश गोपी की फिल्म 'Janaki Vs State of Kerala' को मिली CBFC की मंजूरी, जानिए कब होगी रिलीज?

सुरेश गोपी की फिल्म 'Janaki Vs State of Kerala' को मिली CBFC की मंजूरी, जानिए कब होगी रिलीज?

केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी स्टारर चर्चित फिल्म 'जानकी बनाम केरल राज्य (JSK)' को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। केरल उच्च न्यायालय को बुधवार को सूचित किया गया कि इस फिल्म को 11 जुलाई, 2025 को सेंसर बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी है और अब यह फिल्म इसी हफ्ते रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है।

Janaki Vs State of Kerala Release Date: केंद्रीय मंत्री और दिग्गज एक्टर सुरेश गोपी (Suresh Gopi) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जानकी बनाम केरल राज्य' (Janaki Vs State of Kerala) अब सभी विवादों को पीछे छोड़ते हुए 17 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। लंबे समय से इस फिल्म को लेकर कानूनी विवाद और सेंसर बोर्ड से जुड़ी अड़चनें आ रही थीं, लेकिन अब इस फिल्म को आखिरकार केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) की मंजूरी मिल चुकी है।

क्यों फंसी थी फिल्म विवाद में?

'जानकी बनाम केरल राज्य' पहले 2 जून 2025 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन CBFC ने फिल्म के नाम और उसके कंटेंट को लेकर आपत्ति जताई थी। CBFC का कहना था कि फिल्म के टाइटल में 'जानकी' शब्द के इस्तेमाल से हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है। बता दें, 'जानकी' शब्द माता सीता का दूसरा नाम माना जाता है।

फिल्म की कहानी में इस नाम वाली महिला के साथ दर्दनाक घटनाएं घटती हैं और उसे न्याय के लिए कोर्ट का रुख करना पड़ता है। CBFC ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि किसी धार्मिक रूप से पूजनीय नाम को ऐसे किरदार के लिए इस्तेमाल करना, जो उत्पीड़न का शिकार होती है, लोगों की आस्था को ठेस पहुंचा सकता है और इससे सामाजिक तनाव भी पैदा हो सकता है।

कैसे सुलझा विवाद?

फिल्म के मेकर्स कॉसमॉस एंटरटेनमेंट्स (Cosmos Entertainments) को आखिरकार फिल्म का नाम थोड़ा बदलकर 'Janaki Vs State of Kerala' करना पड़ा। इसके साथ ही फिल्म के कुछ हिस्सों में 'जानकी' शब्द को म्यूट कर दिया गया है या उसे किसी और शब्द से बदला गया है। ये सभी बदलाव CBFC के निर्देश पर किए गए हैं।

11 जुलाई 2025 को CBFC ने फिल्म को सेंसर क्लियरेंस दे दी। इसके बाद फिल्म के मेकर्स ने केरल हाई कोर्ट को जानकारी दी कि अब उन्हें कोई कानूनी बाधा नहीं है। इस पर जस्टिस एन. नागरेश ने याचिका का निपटारा कर दिया और कहा कि अब इस फिल्म को लेकर याचिकाकर्ता के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती।

कब और कहां होगी फिल्म रिलीज?

सभी विवादों को पीछे छोड़ते हुए अब 'Janaki Vs State of Kerala' 17 जुलाई 2025 (गुरुवार) को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है, क्योंकि यह एक सशक्त सामाजिक मुद्दे को उठाती है। इस फिल्म में सुरेश गोपी, अनुपमा परमेश्वरन, श्रुति रामचंद्रन और माधव सुरेश जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन प्रवीण नारायणन (Praveen Narayanan) ने किया है।

'Janaki Vs State of Kerala' एक ऐसी महिला की कहानी है, जो अपने साथ हुए अन्याय और उत्पीड़न के खिलाफ न्याय के लिए कानूनी लड़ाई लड़ती है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह एक महिला सशक्त होकर सिस्टम से लड़ती है और समाज के सामने मजबूत मिसाल पेश करती है। यह फिल्म महिलाओं के अधिकारों, सामाजिक व्यवस्था और कानूनी प्रक्रिया पर गहरी चोट करती है।

Leave a comment