टी20 ब्लास्ट में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में 24 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर सभी को चौंका दिया। कॉक्स ने अपनी इस पारी में सिर्फ चौकों और छक्कों की मदद से शतक पूरा किया, जो टी20 फॉर्मेट में बेहद दुर्लभ और खास माना जाता है।
स्पोर्ट्स न्यूज़: T20 Blast 2025 में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में Essex के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स (Jordan Cox) ने ऐसा कारनामा कर दिया, जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। 22 गेंदों में 110 रन बनाना किसी सपने जैसा लगता है, लेकिन कॉक्स ने इस सपने को हकीकत में बदल दिया। उनकी इस विस्फोटक पारी के दम पर Essex ने Hampshire के खिलाफ 4 गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीत दर्ज की।
Hampshire ने खड़ा किया था 220 रन का विशाल स्कोर
पहले बल्लेबाजी करते हुए Hampshire ने निर्धारित 20 ओवर में 220 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए टोबी अल्बर्ट ने 84 रन और हिल्टन कार्टराइट ने महज 23 गेंदों में 56 रन ठोक डाले। कार्टराइट की पारी में 5 छक्के और 3 चौके शामिल रहे। लग रहा था कि Hampshire यह मैच आराम से जीत लेगी, लेकिन Essex के जॉर्डन कॉक्स ने सबकुछ बदल कर रख दिया।
जॉर्डन कॉक्स ने खेली ऐतिहासिक पारी
Essex के लिए पारी की शुरुआत माइकल पेपर (23 रन) और पॉल वॉल्टर (13 रन) ने की लेकिन दोनों बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। इसके बाद मैदान पर आए जॉर्डन कॉक्स और उन्होंने Hampshire के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। कॉक्स ने महज 60 गेंदों में 139 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी स्ट्राइक रेट 231.67 रही। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 11 छक्के जड़े। यानी सिर्फ 22 गेंदों में ही 110 रन बना डाले।
- 11 चौके = 44 रन (11 गेंद में)
- 11 छक्के = 66 रन (11 गेंद में)
इस तरह कुल 22 गेंदों में ही 110 रन बना डाले। शेष रन उन्होंने 38 गेंदों पर बनाए। उनकी इस पारी के दम पर Essex ने 4 गेंद रहते मुकाबला जीत लिया।
ऐसा रहा मैच का रोमांचक नतीजा
Hampshire के 220 रन के जवाब में Essex ने 4 विकेट के नुकसान पर 222 रन बना लिए। कॉक्स की पारी के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, लेकिन उनके अकेले के दम पर Essex ने मुकाबला पलट दिया। इस शानदार जीत के बावजूद Essex साउथ ग्रुप की अंक तालिका में सबसे नीचे बनी हुई है।
Essex ने अब तक 13 मुकाबले खेले हैं। इसमें सिर्फ 3 में जीत मिली है और 9 में हार का सामना करना पड़ा। कप्तान साइमन हार्मर की अगुआई वाली Essex के खाते में अब 14 अंक हैं। वहीं दूसरी ओर Hampshire की यह सीजन की छठी हार रही। टीम के 14 मुकाबलों में 7 जीत और 7 हार रही हैं। क्रिस वुड की कप्तानी वाली Hampshire टीम 30 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है।