Pune

टिम सीफर्ट की धमाकेदार पारी से न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, फाइनल में फिर होगी भिड़ंत

टिम सीफर्ट की धमाकेदार पारी से न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, फाइनल में फिर होगी भिड़ंत

टिम सीफर्ट की आक्रामक और नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने मंगलवार को त्रिकोणीय टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका पर शानदार जीत दर्ज की। सीफर्ट ने 48 गेंदों में नाबाद 66 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।

स्पोर्ट्स न्यूज़: न्यूजीलैंड ने त्रिकोणीय टी20 सीरीज के एक अहम मुकाबले में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से मात देकर फाइनल में अपनी जगह और मजबूत कर ली है। न्यूजीलैंड की इस जीत के नायक रहे सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट, जिन्होंने 48 गेंदों में नाबाद 66 रनों की शानदार पारी खेली। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को इस सीरीज में दूसरी बार हराया है।

सीफर्ट की विस्फोटक बल्लेबाज़ी

मैच में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 135 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने चार ओवर शेष रहते ही तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। टिम सीफर्ट ने पहले ओवर में मिले जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया और पूरी पारी के दौरान आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए विपक्षी गेंदबाजों को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने मुथुसामी के ओवर में छक्का लगाकर अपना अर्धशतक 38 गेंदों में पूरा किया।

सीफर्ट को डेवोन कॉनवे (14), रचिन रविंद्र (3) और मार्क चैपमैन (10) का कुछ हद तक साथ मिला, लेकिन उन्होंने एक छोर संभाले रखा और न्यूजीलैंड को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में ही 55 रन बना लिए थे, जो इस टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ पावरप्ले स्कोर रहा।

दक्षिण अफ्रीका की रणनीतिक चूक, बल्लेबाज़ी क्रम बना हार की वजह

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान रासी वैन डेर डूसन ने इस बार पारी की शुरुआत करने का निर्णय लिया, लेकिन उनका यह दांव उल्टा पड़ गया। वैन डेर डूसन सिर्फ 14 रन ही बना सके और टीम शुरुआती झटकों से नहीं उबर सकी। टीम पूरे 20 ओवरों में केवल 134 रन ही बना सकी, जबकि उसके आठ विकेट गिर गए।

रीजा हेंड्रिक्स ने जरूर कुछ संघर्ष दिखाया और 37 गेंदों में 41 रन बनाए, जो टीम का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर रहा। जॉर्ज लिंडे ने अंत में नाबाद 23 रन जोड़े, लेकिन टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ से गेंदबाजी की, जबकि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ लगातार दबाव में दिखे।

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ी रही बेदम, वाइड गेंदों ने बढ़ाई मुश्किलें

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज इस मुकाबले में बेहद असंतुलित नजर आए। उन्होंने कुल 17 वाइड गेंदें फेंकी, जिससे विपक्षी बल्लेबाज़ों को अतिरिक्त रन मिले और दबाव कम हुआ। सेनुरा मुथुसामी ने जरूर दो विकेट चटकाए, लेकिन बाकी गेंदबाज़ अपनी लय नहीं पकड़ सके। एंडिले सिमेलेन ने टिम सीफर्ट का आसान कैच छोड़कर टीम की उम्मीदों को गहरा झटका दिया। इसके बाद सीफर्ट ने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और अपनी टीम को एकतरफा अंदाज में जीत दिला दी।

 

इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने न केवल अंकतालिका में बढ़त बनाई, बल्कि मानसिक बढ़त भी हासिल कर ली है। जिम्बाब्वे, जो पहले ही लगातार तीन हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है, गुरुवार को न्यूजीलैंड से एक औपचारिक मैच खेलेगा। शनिवार को फाइनल मुकाबला एक बार फिर न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका जहां इस हार का बदला लेने उतरेगा, वहीं न्यूजीलैंड अपने विजय अभियान को अंतिम मुकाम तक ले जाने की कोशिश करेगा।

Leave a comment