चुनाव आयोग ने मद्रास हाईकोर्ट को बताया कि तमिलनाडु में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अगले हफ्ते शुरू होगा। एसआईआर के दौरान पूर्व विधायक बी. सत्यनारायणन की शिकायत पर भी ध्यान दिया जाएगा।
चेन्नई: बिहार के बाद अब तमिलनाडु में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) अगले हफ्ते से शुरू होगा। यह जानकारी निर्वाचन आयोग (ECI) ने मद्रास हाईकोर्ट को दी। आयोग ने आश्वासन दिया कि एसआईआर के दौरान स्थानीय शिकायतों पर भी ध्यान दिया जाएगा।
निर्वाचन आयोग ने कोर्ट को बताया कि बिहार में जैसे ही एसआईआर कराया गया था, उसी तरह तमिलनाडु में भी यह प्रक्रिया हफ्ते भर के अंदर शुरू कर दी जाएगी। इससे 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची को अपडेट करने और गलत प्रविष्टियों को हटाने में मदद मिलेगी।
एआईएडीएमके नेता की शिकायत पर होगी कार्रवाई

एसआईआर की तैयारी ऐसे समय में की जा रही है जब ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कझगम (AIADMK) के पूर्व विधायक बी. सत्यनारायणन ने कोर्ट में याचिका दायर की है। उनका आरोप है कि चेन्नई के टी. नगर निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 13,000 AIADMK समर्थकों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए।
याचिकाकर्ता ने बताया कि क्षेत्र की जनसंख्या और मतदाता संख्या में असंगति है। उदाहरण के तौर पर, 1998 में टी. नगर में मतदाताओं की संख्या 2,08,349 थी, जबकि 2021 तक यह केवल 36,656 बढ़ी। इसके अलावा, मृत व्यक्तियों के नाम अभी भी सूची में बने हुए हैं।
ECI ने एसआईआर से समाधान का भरोसा दिया
निर्वाचन आयोग ने हाईकोर्ट को भरोसा दिलाया कि एसआईआर के दौरान सत्यनारायण की शिकायत का विचार किया जाएगा। कोर्ट ने याचिकाकर्ता की मांग को स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई अगले हफ्ते तक स्थगित कर दी और आयोग को निर्देश दिया कि बिहार एसआईआर से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी पेश की जाए। इस प्रक्रिया से यह सुनिश्चित होगा कि गलत प्रविष्टियां हटें और अंतिम मतदाता सूची पूरी तरह सही और अपडेटेड हो।













