टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री सिंपल कौल (Simple Kaul), जिन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ और ‘शरारत’ जैसे सुपरहिट शोज में काम कर पहचान बनाई, अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। शादी के 15 साल बाद सिंपल कौल ने पति राहुल लूंबा से अलग होने का ऐलान किया है।
एंटरटेनमेंट: टीवी एक्ट्रेस सिंपल कौल, जिन्हें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'शरारत' जैसे लोकप्रिय शोज़ में देखा गया है, अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। सिंपल ने पति राहुल लूंबा से अलग होने का ऐलान किया है। उन्होंने हाल ही में आपसी सहमति से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी भी दाखिल की है। सिंपल कौल ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल की पहली पत्नी गुलाबो का किरदार निभाकर खास पहचान बनाई थी।
2010 में हुई थी शादी
सिंपल कौल और राहुल लूंबा की शादी साल 2010 में हुई थी। दोनों की शादीशुदा जिंदगी लंबे समय तक स्थिर रही, लेकिन अब उन्होंने अलग होने का निर्णय ले लिया। सिंपल का कहना है कि तलाक का फैसला उन्होंने और उनके पति ने मिलकर लिया है और दोनों इस निर्णय को बेहद परिपक्वता के साथ स्वीकार कर रहे हैं।
सिंपल कौल ने जताया दिल का दर्द
तलाक की खबर पर जब सिंपल से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा, हम एक परिवार से भी बढ़कर हैं। मेरे दिमाग में यह बात नहीं आती कि यह सब खत्म हो गया है क्योंकि मैं इस इंसान को इतने सालों से जानती हूं। शादी के बाद पार्टनर सिर्फ पति नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा बन जाता है। मुझे नहीं समझ आता कि लोग कैसे अचानक अलग हो जाते हैं। मैं अपने जीवन को प्यार, खुशियों और आध्यात्मिक जागरूकता के साथ जीती हूं और आगे भी ऐसा ही करूंगी।"
उनके इस बयान से साफ झलकता है कि रिश्ता खत्म होने के बावजूद दोनों के बीच आपसी सम्मान और दोस्ती कायम है। हालांकि, सिंपल ने तलाक की वास्तविक वजह का खुलासा नहीं किया है। लेकिन 2023 के एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह और उनके पति लंबे समय से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थे। राहुल लूंबा विदेश में काफी समय बिताते थे और सिंपल को उनकी कमी महसूस होती थी।
सिंपल ने उस समय कहा था: हमारे बीच अच्छी समझ है। रिश्ता मजबूत है, लेकिन लॉन्ग डिस्टेंस हमेशा आसान नहीं होता। हालांकि, जब वह दूर होते हैं, तो मैं अपने करियर और बिजनेस पर फोकस कर पाती हूं। हमारे बीच हमेशा बैलेंस बना रहा।
सिंपल कौल ने एक्टिंग करियर में बनाई खास पहचान
सिंपल कौल का नाम टीवी इंडस्ट्री में हमेशा चर्चित रहा है। उन्होंने ‘शरारत’ में चंचल किरदार निभाकर युवाओं के बीच लोकप्रियता हासिल की। वहीं, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में उन्होंने गुलाबो का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।इसके अलावा वह ‘जिद्दी दिल माने ना’, ‘यम हैं हम’, ‘दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स’, ‘ओए जस्सी’, ‘सीआईडी’, ‘सास बिना ससुराल’ और ‘तीन बहुरानियां’ जैसे कई टीवी शोज में अहम भूमिकाओं में नजर आ चुकी हैं।
सिर्फ टीवी ही नहीं, सिंपल कौल एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं। उनके मुंबई में 6 और बेंगलुरु में 1 रेस्टोरेंट हैं। फूड और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में उनकी पहचान काफी मजबूत है। वहीं, उनके पति राहुल लूंबा भी बिजनेस जगत से जुड़े हुए हैं। दोनों अपने-अपने काम में सफल रहे, लेकिन निजी जिंदगी में अलग होने का फैसला करना पड़ा।