बीजेपी नेता अमित मालवीय ने पवन खेड़ा की पत्नी कोटा नीलिमा पर दो राज्यों में वोटर आईडी रखने का आरोप लगाया। उन्होंने इसे वोट चोरी करार देते हुए राहुल गांधी से जवाब और चुनाव आयोग से जांच की मांग की।
New Delhi: बीजेपी प्रवक्ता अमित मालवीय ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा और उनकी पत्नी कोटा नीलिमा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि कोटा नीलिमा के पास दो अलग-अलग EPIC Voter ID हैं। एक तेलंगाना की खैराताबाद विधानसभा सीट की वोटर लिस्ट में है और दूसरा दिल्ली की वोटर लिस्ट में। मालवीय ने इसे "सुनियोजित वोट चोरी" करार दिया है और राहुल गांधी से इस पर जवाब मांगा है। साथ ही, उन्होंने चुनाव आयोग से जांच की भी मांग की है।
दो राज्यों में नाम दर्ज होने का आरोप
अमित मालवीय ने अपने X पोस्ट में दावा किया कि कोटा नीलिमा का नाम तेलंगाना और दिल्ली, दोनों जगह वोटर लिस्ट में दर्ज है। उन्होंने कहा कि नीलिमा का पहला EPIC नंबर (TDZ2666014) खैराताबाद विधानसभा सीट की वोटर लिस्ट में मौजूद है। 2023 के हलफनामे और वोटर रोल के अनुसार, उनका नाम कोटा नीलिमा, पति का नाम पवन खेड़ा, भाग संख्या 214 और सीरियल नंबर 314 दर्ज है।
बीजेपी प्रवक्ता का कहना है कि यही EPIC नंबर 2025 में भी सक्रिय था। इसमें उनका नाम कोटा नीलिमा, पति का नाम पवन खेड़ा और सीरियल नंबर 752 के साथ खैराताबाद विधानसभा क्षेत्र के गौरी शंकर नगर वेलफेयर एसोसिएशन वाले भाग में दर्ज है।
दिल्ली की वोटर लिस्ट में भी नाम दर्ज
मालवीय ने आरोप लगाया कि कोटा नीलिमा का नाम दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में भी दर्ज है। उनका दावा है कि एक और EPIC नंबर (SJE0755975) दिल्ली की न्यू दिल्ली (40) विधानसभा क्षेत्र की लिस्ट में है। यहां उनका नाम के. नीलिमा, पति का नाम पवन खेड़ा, भाग संख्या 78 और सीरियल नंबर 821 के साथ मौजूद है।
उन्होंने कहा कि यह महज संयोग नहीं हो सकता। कांग्रेस नेताओं के पास कई EPIC नंबर होना एक सुनियोजित साजिश की ओर इशारा करता है।
सुनियोजित वोट चोरी का आरोप
अमित मालवीय ने कहा कि यह मामला लोकतांत्रिक संस्थाओं की साख को गिराने की कोशिश है। जो लोग दूसरों पर लोकतंत्र कमजोर करने के आरोप लगाते हैं, वे खुद इस तरह की गतिविधियों में शामिल हैं।
बीजेपी प्रवक्ता ने राहुल गांधी से पूछा कि वह इस मामले पर चुप क्यों हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पर लगे इन आरोपों की जांच चुनाव आयोग को करनी चाहिए।
सोनिया गांधी पर भी उठाए सवाल
अमित मालवीय ने दावा किया कि यह मामला केवल पवन खेड़ा और उनके परिवार तक सीमित नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि 1980 में सोनिया गांधी का नाम भी भारत की वोटर लिस्ट में दर्ज था, जबकि वह उस समय इटली से थीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन हमेशा अवैध प्रवासियों और गैर-भारतीयों का बचाव करते हैं। यह लोकतंत्र की रक्षा नहीं, बल्कि उनके वोट बैंक को बचाने की रणनीति है।
बीजेपी ने की चुनाव आयोग से जांच की मांग
मालवीय ने चुनाव आयोग से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाए। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति दो राज्यों में वोटर के तौर पर दर्ज है, तो यह जनप्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन है और इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अमित मालवीय ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेतृत्व इस मामले पर चुप है। उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि वह इस मुद्दे पर कुछ क्यों नहीं कह रहे। क्या कांग्रेस नेतृत्व इस साजिश में शामिल है या फिर वह अपने नेताओं पर लगे आरोपों से बचना चाहता है।