बेल्जियम के बूम शहर में होने वाला मशहूर टुमॉरोलैंड इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक फेस्टिवल एक बड़े हादसे की चपेट में आ गया है। फेस्टिवल शुरू होने से ठीक दो दिन पहले, बुधवार को इसके मेन स्टेज में भीषण आग लग गई। इस हादसे में स्टेज पूरी तरह से तबाह हो गया है।
घटना उस वक्त हुई जब फेस्टिवल की तैयारियां जोरों पर थीं। करीब एक हज़ार लोग मौके पर काम कर रहे थे, लेकिन राहत की बात ये रही कि किसी के घायल होने की खबर नहीं है। आयोजकों ने इस बात की पुष्टि की है।
बताया जा रहा है कि आग स्टेज के दाहिनी ओर से शुरू हुई और कुछ ही मिनटों में पूरे मंच को अपनी चपेट में ले लिया। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आग की तेज लपटें उठ रही थीं और काले धुएं का गुबार दूर तक फैल गया था।
टुमॉरोलैंड की प्रवक्ता डैबी विल्मसन ने बयान जारी कर कहा है कि, “सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इमरजेंसी सर्विस मौके पर मौजूद हैं और हालात पर पूरी नजर रखी जा रही है।”
फेस्टिवल की वेबसाइट पर भी इस घटना को लेकर अपडेट दिया गया है। पोस्ट में लिखा गया, “मेनस्टेज पर गंभीर हादसे और आग की वजह से हमें भारी नुकसान हुआ है, लेकिन सबसे अहम बात ये है कि किसी को चोट नहीं आई।”
आग के बावजूद फेस्टिवल होगा तय समय पर
अब आयोजकों की टीम ये सुनिश्चित करने में लगी है कि फेस्टिवल तय समय पर शुरू हो और जो दर्शक आ रहे हैं, उन्हें कोई परेशानी ना हो। आयोजकों के मुताबिक, ड्रीमविले कैंपसाइट गुरुवार को तय वक्त पर खुलेगा।
इस साल टुमॉरोलैंड 18 जुलाई से शुरू होकर दो वीकेंड तक चलेगा। हर साल की तरह इस बार भी यहां करीब 1 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। दर्शक न सिर्फ स्टेज परफॉर्मेंस का मजा लेने आते हैं, बल्कि बहुत से लोग वहां टेंट लगाकर रुकते भी हैं।
इस बार का थीम स्टेज अब सिर्फ यादों में
इस बार मेन स्टेज को खास थीम “द वर्ल्ड ऑफ ऑर्बिज” के हिसाब से डिजाइन किया गया था। लाइट्स, मूविंग पार्ट्स और भव्य सजावट के साथ तैयार हो रहा ये मंच अब पूरी तरह जल चुका है। अब फेस्टिवल के बाकी बचे हिस्सों को फ्रीडम स्टेज और दूसरे वैकल्पिक मंचों पर शिफ्ट किया जा रहा है।
इस बार डेविड गुएटा, आर्मिन वान ब्यूरेन, लॉस्ट फ्रीक्वेंसीज़ और चार्लोट डी विट्टे जैसे बड़े नाम परफॉर्म करने वाले हैं। ऐसे में आयोजन टीम कार्यक्रम की टाइमिंग और स्टेज लोकेशन को फिर से सेट कर रही है।
जांच जारी, 2017 में भी हुआ था ऐसा हादसा
इस हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। एंटवर्प के लोक अभियोजक इस केस को देख रहे हैं। शुरुआती जानकारी में इसे एक दुर्घटना माना गया है, लेकिन असली वजह जांच पूरी होने के बाद ही साफ हो पाएगी।
यह पहली बार नहीं है जब टुमॉरोलैंड से जुड़ी किसी इवेंट में आग लगी हो। साल 2017 में स्पेन के बार्सिलोना में टुमॉरोलैंड यूनाइटेड फेस्टिवल के दौरान स्टेज में आग लग गई थी, जिससे करीब 22 हजार लोगों को इवेंट स्थल से बाहर निकाला गया था।
टुमॉरोलैंड की शुरुआत करीब 20 साल पहले दो बेल्जियन भाइयों ने की थी। आज ये फेस्टिवल दुनियाभर में इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक का सबसे बड़ा नाम बन चुका है। लाखों लोग हर साल इसका हिस्सा बनने बेल्जियम आते हैं।
इस बार हादसा जरूर हुआ है, लेकिन आयोजकों की कोशिश है कि फेस्टिवल की रफ्तार न रुके और म्यूजिक लवर्स को वही जोश और मजा मिले, जिसके लिए टुमॉरोलैंड जाना जाता है।