Columbus

UKPSC Exam Calendar 2025-26: उत्तराखंड में 12 बड़ी भर्तियों की परीक्षा तिथियां घोषित, यहां करें पूरा शेड्यूल चेक

UKPSC Exam Calendar 2025-26: उत्तराखंड में 12 बड़ी भर्तियों की परीक्षा तिथियां घोषित, यहां करें पूरा शेड्यूल चेक

UKPSC ने 2025-26 एग्जाम कैलेंडर जारी कर 12 प्रमुख भर्तियों की तिथियां घोषित की हैं। इसमें सिविल जज, RO/ARO, APS, प्रवक्ता और अधीनस्थ सेवा जैसी परीक्षाएं शामिल हैं। उम्मीदवार अब तैयारी रणनीतिक रूप से कर सकेंगे।

UKPSC: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने नया एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग ने जुलाई 2026 तक होने वाली 12 महत्वपूर्ण भर्तियों की तिथियों की घोषणा की है। इसमें सिविल जज (Civil Judge), प्रवक्ता (Lecturer), आरओ-एआरओ (RO/ARO), अपर निजी सचिव (APS), अधीक्षिका, सहायक निदेशक, प्रवर अधीनस्थ सेवा (Upper Subordinate Services) सहित कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं शामिल हैं। अब उम्मीदवार भर्ती-वार डेट देखकर अपनी तैयारी को और बेहतर ढंग से प्लान कर सकते हैं।

12 प्रमुख भर्तियों की डेट हुई तय

नए शेड्यूल के मुताबिक, 2025 से 2026 तक राज्य में होने वाली सभी महत्वपूर्ण परीक्षाओं की स्पष्ट तारीख घोषित कर दी गई है। उम्मीदवारों को यह सुविधा दी गई है कि वे भर्ती-वार डेट चेक कर अपने सिलेबस और तैयारी की रणनीति बना सकें। आइए जानते हैं किस परीक्षा की तिथि कब तय की गई है।

भर्ती-वार परीक्षा तिथियां (Exam Dates)

  • उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) परीक्षा 2023 – 19 से 22 जनवरी 2026 (मुख्य परीक्षा)।
  • प्रवक्ता राजकीय इण्टर कालेज परीक्षा 2025 – 25 जनवरी 2026 (मुख्य परीक्षा – वस्तुनिष्ठ प्रकार, विषयवार आरक्षित)।
  • समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) परीक्षा 2024 – 31 जनवरी 2026 (मुख्य परीक्षा)।
  • प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज/विकास विद्यालय विभागीय परीक्षा 2025 – 08 फरवरी 2026 (लिखित परीक्षा – वस्तुनिष्ठ प्रकार)।
  • अपर निजी सचिव (APS) परीक्षा 2024 – 14 मार्च 2026 (मुख्य परीक्षा)।
  • अधीक्षिका परीक्षा 2025 – 22 मार्च 2026 (स्क्रीनिंग परीक्षा)।
  • प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज परीक्षा 2025 – 05 अप्रैल 2026 (मुख्य परीक्षा – वस्तुनिष्ठ प्रकार, विषयवार आरक्षित)।
  • सहायक निदेशक परीक्षा 2025 – 12 अप्रैल 2026।
  • प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज परीक्षा 2025 – 26 अप्रैल 2026 (मुख्य परीक्षा – वस्तुनिष्ठ प्रकार, विषयवार आरक्षित)।
  • उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) / अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 – 17 मई 2026 (प्रारम्भिक परीक्षा)।
  • प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज परीक्षा 2025 – 14 जून 2026 (मुख्य परीक्षा – वस्तुनिष्ठ प्रकार, विषयवार आरक्षित)।
  • उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 – 05 जुलाई 2026 (प्रारम्भिक परीक्षा)।

कैसे करें एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड

UKPSC Exam Calendar 2025-26 को डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत आसान है। इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.psc.uk.gov.in
 पर जाना होगा।

  • सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं।
  • Announcements Section में उपलब्ध "Exam Calendar" लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करते ही पूरा कैलेंडर PDF फॉर्मेट में खुल जाएगा।
  • अब आप इसे अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख सकते हैं।
  • इसके अलावा डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी अभ्यर्थी एग्जाम कैलेंडर को एक्सेस कर सकते हैं।

परीक्षा की तैयारी

नया एग्जाम कैलेंडर जारी होने के बाद अब छात्रों के पास तैयारी करने के लिए एक स्पष्ट समय सीमा है। उम्मीदवार जिस भी भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, उसके अनुसार अपनी Study Plan बना सकते हैं।

  • सबसे पहले तय करें कि आप किस परीक्षा को प्राथमिकता दे रहे हैं।
  • एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को अच्छे से समझ लें।
  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र (Previous Year Papers) और मॉक टेस्ट का अभ्यास करें।
  • समय प्रबंधन (Time Management) पर ध्यान दें।
  • जिन विषयों में कमजोरी है, उन्हें सुधारने के लिए अतिरिक्त समय निकालें।

Leave a comment