Pune

विद्या बालन का नया फेज: कम फिल्में, ज्यादा सुकून; कहा- 'जिंदगी में पहली बार तनाव मुक्त महसूस कर रही हूं'

विद्या बालन का नया फेज: कम फिल्में, ज्यादा सुकून; कहा- 'जिंदगी में पहली बार तनाव मुक्त महसूस कर रही हूं'

विद्या बालन, जो अपनी दमदार एक्टिंग और कंटेंट-ड्रिवन फिल्मों के लिए जानी जाती हैं, इन दिनों बड़े पर्दे की बजाय इंस्टाग्राम रील्स पर ज्यादा एक्टिव नजर आ रही हैं। उनके फैंस अब उन्हें सिनेमाघरों में कम, लेकिन सोशल मीडिया पर खूब देख रहे हैं।

Vidya Balan: बॉलीवुड की दमदार अदाकारा विद्या बालन इन दिनों कम फिल्मों में नजर आ रही हैं, लेकिन इसके बावजूद वे पूरी तरह से संतुष्ट और खुश हैं। अपने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इस समय को वह न केवल एंजॉय कर रही हैं, बल्कि इसे अपने करियर का सबसे सुकूनदायक दौर मानती हैं। द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में विद्या बालन ने अपने मौजूदा करियर फेज और मानसिक स्थिति के बारे में खुलकर बात की। 

उन्होंने कहा, अपने जीवन में पहली बार, मैं तनाव का अनुभव नहीं कर रही हूं। अकसर हम अनजाने में भी तनाव से गुजरते हैं, लेकिन इस वक्त मैं मानसिक रूप से पूरी तरह शांत और संतुलित हूं।

विद्या का कहना है कि वह इस ब्रेक को पूरी तरह से एंजॉय कर रही हैं। इस दौरान वह पटकथाएं पढ़ रही हैं, नए निर्देशकों और रचनात्मक लोगों से मिल रही हैं, और खुद को फिर से खोज रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने दो नई फिल्में साइन की हैं, लेकिन फिलहाल उनके बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर सकतीं।

इंडस्ट्री में कॉन्फिडेंस के साथ टिके रहना आसान नहीं – लेकिन विद्या ने किया

विद्या बालन ने हमेशा ही बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। जहां इंडस्ट्री में ग्लैमर और परफेक्ट लुक्स को लेकर दबाव रहता है, वहीं विद्या बालन अपने आत्मविश्वास और अभिनय के दम पर सफल रही हैं। उन्होंने इंटरव्यू में बताया, लोगों ने मुझे सजेशन दिया कि मुझे खुद पर और अपने शरीर पर काम करना चाहिए। 

मैंने उनकी बातों को सुना, और इनसे मुझे आगे बढ़ने में मदद भी मिली। लेकिन मैं कभी भी इनसिक्योर नहीं रही। आज भी मुझे लीड रोल मिल रहे हैं, और मुझे खुद पर पूरा भरोसा है।

इंस्टाग्राम रील्स का भी ले रही हैं मजा

जहां एक ओर विद्या बालन कम फिल्में कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हो गई हैं। उनके फैंस उन्हें रील्स में देखकर बेहद खुश हैं। विद्या ने कहा कि उन्हें यह नया माध्यम बेहद मजेदार लगता है, और इससे उन्हें अपने दर्शकों से जुड़ने का एक अलग तरीका मिला है। हाल ही में विद्या बालन ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया। 

अब वह अगली फिल्म ‘राजा शिवाजी’ में रितेश देशमुख के साथ दिखाई देंगी। यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित है और खास बात यह है कि इसे रितेश देशमुख डायरेक्ट कर रहे हैं। विद्या ने रितेश की तारीफ करते हुए कहा, रितेश एक बेहतरीन अभिनेता हैं, लेकिन बतौर निर्देशक वे मुझे और भी ज्यादा प्रभावित कर रहे हैं। उनके साथ काम करना एक नया अनुभव है।

विद्या बालन की यह सोच कि आत्मिक शांति और व्यक्तिगत विकास करियर की दौड़ से ज्यादा जरूरी है, आज की तेज़ रफ्तार दुनिया में एक प्रेरणादायक संदेश देती है। वे यह साबित करती हैं कि महिला कलाकार भी अपने हिसाब से करियर को दिशा दे सकती हैं, और पर्सनल वेलनेस को प्राथमिकता देना कोई कमजोरी नहीं, बल्कि एक सशक्त निर्णय है।

Leave a comment