ये हैं फ़िनलैंड में सबसे ज्यादा कमाई करनेवाले, wolt founder की सालाना इनकम 54 मिलियन यूरो, औरों की भी जानें

ये हैं फ़िनलैंड में सबसे ज्यादा कमाई करनेवाले, wolt founder की सालाना इनकम 54 मिलियन यूरो, औरों की भी जानें
Last Updated: 14 नवंबर 2023

 ये हैं फ़िनलैंड में सबसे ज्यादा कमाई करनेवाले, wolt founder की सालाना इनकम 54 मिलियन यूरो, औरों की भी जानें 

Wolt के फाउंडर ( Miki Kuusi )रहे सबसे हाईयेस्ट इनकम वाले पर्सन 54 मिलियन की इनकम 

फ़िनलैंड में डेलिवरी सर्विस wolt के फाउंडर मिकी कुसी  ( Miki Kuusi ) साल 2022 में सबसे ज्यादा इनकम कमानेवाले पर्सन रहे, उनकी इनकम 2022 में 79 मिलियन यूरो रही, और इसी वजह से वो 2022 के सबसे ज्यादा टैक्स पे करनेवाले इंसान भी रहे। 

इनकम के मामले में दूसरे स्थान पर Versowood Group के पेक्का कोपरा रहे ( Pekka Kopra ), जिन्होंने पिछले साल वर्सवुड ग्रुप कंपनी अपने भाई को बेच दी थी। उनकी आय लगभग 54 मिलियन यूरो रही।

पिछले साल टॉप पर रहनेवाले मोबाइल गेमिंग कंपनी सुपरसेल ( Supercell ) की इलका पानानेन ( Ilkka Paananen  ) इस बार 29 मिलियन यूरो इनकम के साथ तीसरे स्थान पर रहे। 

शीर्ष -20 टॉप आय वाली सूची में कोई भी महिला शामिल नहीं है, एक महिला के रूप में सबसे ज्यादा इनकम हांसिल करनेवाली आन्या ल्यूरतो ( Anja Lyyrtö ) रहीं। आन्या ल्यूरतो ( Anja Lyyrtö ) ने 2022 में 15.5 मिलियन यूरो कमाए। 

 

 subkuz.com दुनियां का एक मात्र न्यूज़ पोर्टल है जो 151 छोटे-बड़े शहरों में लोकली उपलब्ध है, subkuz.com यूरोप की लोकल न्यूज़ हिंदी  में आप तक पहुंचाता है, हिंदी को यूरोप और बाकि दुनियां में फैलाने में हमारा सहयोग करें और ज्यादा से ज्यादा subkuz.com को फैलाएं। 

 

 

 

 

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News