HDFC Bank की सब्सिडियरी HDB Financial Services लाएगी IPO: 12,500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी, जानें सभी जानकारी

HDFC Bank की सब्सिडियरी HDB Financial Services लाएगी IPO: 12,500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी, जानें सभी जानकारी
Last Updated: 2 दिन पहले

एचडीएफसी बैंक: एचडीएफसी बैंक की एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज में 94.6 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस आईपीओ के माध्यम से वह अपनी हिस्सेदारी को कम करेगा।

नई दिल्ली: HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को घोषणा की कि एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज (HDB Financial Services) का आईपीओ 12,500 करोड़ रुपये (1.5 अरब डॉलर) का होगा। इस आईपीओ के जरिए बैंक अपनी 10,000 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेचेगा। वर्तमान में, एचडीएफसी बैंक की एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज में 94.6% हिस्सेदारी है।

एचडीएफसी ग्रुप का 6 साल बाद आ रहा आईपीओ

एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि आईपीओ से जुड़ी जानकारियां जल्द ही जारी की जाएंगी। पिछले महीने ही एचडीएफसी बैंक ने एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ को मंजूरी दी थी। इस आईपीओ में 2,500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 10,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल होगा। यह एचडीएफसी ग्रुप की तरफ से 6 साल बाद पहला आईपीओ है।

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज की स्थापना 2007 में हुई थी और यह कंपनी सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड लोन उपलब्ध कराती है। इसके देशभर में करीब 1,680 ब्रांच हैं।

आरबीआई के नए नियमों के कारण एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग

एचडीएफसी बैंक को एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग आरबीआई (RBI) के नए नियमों के कारण करनी पड़ रही है। आरबीआई ने 2022 में आदेश दिया था कि देश की सभी अपर लेयर एनबीएफसी (NBFC) को सितंबर 2025 तक स्टॉक मार्केट पर लिस्ट होना अनिवार्य होगा।

इस निर्देश के चलते कई बड़ी एनबीएफसी को आईपीओ की तैयारी करनी पड़ रही है, जिनमें टाटा संस (Tata Sons) जैसी दिग्गज कंपनी भी शामिल है। हालांकि, टाटा संस ने अपना एनबीएफसी लाइसेंस सरेंडर कर दिया है।

इस साल 269 कंपनियों ने मार्केट से जुटाए 12.57 अरब डॉलर

इस साल आईपीओ की बहार देखी जा रही है, जिसमें अब तक करीब 269 कंपनियों ने अपने आईपीओ लॉन्च किए हैं और इन्होंने मार्केट से 12.57 अरब डॉलर जुटाए हैं। पिछले साल, कंपनियों ने आईपीओ के जरिए 7.42 अरब डॉलर जुटाए थे।

बड़ी कंपनियों में बजाज ग्रुप की बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) की लिस्टिंग हो चुकी है। इसके अलावा, हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) का 3.3 अरब डॉलर का आईपीओ भी वर्तमान में खुला हुआ है।

Leave a comment