1 मई से एटीएम यूजर्स को झटका लगेगा, RBI ने विड्रॉल चार्ज लिमिट बढ़ा दी है। नया नियम 28 मार्च को घोषित हुआ था और अब 1 मई से लागू होगा।
ATM rule change: देश की सबसे बड़ी बैंकिंग अथॉरिटी, भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India), ने एटीएम (ATM) से कैश निकालने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब ग्राहकों को हर अतिरिक्त (transaction) पर ज़्यादा चार्ज देना होगा। यह नया नियम 1 मई 2025 से पूरे देश में लागू किया जाएगा।
क्या है नया चार्ज और कब से होगा लागू?
28 मार्च 2025 को आरबीआई ने घोषणा की थी कि ATM से (cash withdrawal) करने पर लगने वाला शुल्क अब ₹21 की बजाय ₹23 होगा। यानी यूजर्स को हर अतिरिक्त ट्रांजेक्शन पर 2 रुपये ज़्यादा देने होंगे। यह चार्ज तब लागू होगा जब आप अपने फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट पार कर देंगे।
कितनी ट्रांजेक्शन हैं फ्री?
फिलहाल मेट्रो शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में महीने में 3 बार और अन्य शहरों में 5 बार तक (ATM withdrawal) फ्री है। इसके बाद अगर आप कैश निकालते हैं, तो नए नियम के तहत ₹23 प्रति ट्रांजेक्शन देना होगा।
क्यों लिया जाता है (Withdrawal Charge)?
अगर आप अपने बैंक के बजाय किसी अन्य बैंक के ATM से कैश निकालते हैं, तो वो बैंक आपके बैंक से (interchange fees) लेता है। बैंक यही चार्ज अपने कस्टमर से (withdrawal fees) के रूप में वसूलता है। यही वजह है कि एक लिमिट के बाद चार्ज देना पड़ता है।
कैसे बच सकते हैं इस चार्ज से?
इस बढ़े हुए (ATM charge) से बचना मुश्किल नहीं है। आप महीने में 2-3 बार ही ATM से (cash withdrawal) प्लान करके करें। इसके अलावा, आप अपने डेली खर्चों के लिए (UPI apps), (digital wallets) और (debit card) से पेमेंट कर सकते हैं। आजकल ज़्यादातर दुकानों पर (UPI payment) आसानी से स्वीकार की जाती है।