गुजरात ने मुंबई को पहली बार हराया:नूर अहमद ने 3 और राशिद खान ने 2 विकेट लिए:गिल का अर्धशतक,

गुजरात ने मुंबई को पहली बार हराया:नूर अहमद ने 3 और राशिद खान ने 2 विकेट लिए:गिल का अर्धशतक,
Last Updated: 26 अप्रैल 2023

पिछली बार की विजेता गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पर पहली जीत दर्ज की है। हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम गुजरात टाइटंस ने रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को 55 रन से पराजित कर दिया है। आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस नौवीं बार 200+ का लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही है।गुजरात की सात मैचों में ये 5वीं जीत है, जबकि मुंबई इंडियंस की इस सीजन में चौथी हार है।

इस जीत से गुजरात की टीम पॉइंट टेबल में दूसरे पायदान पर पहुँच गई है। जबकि मुंबई की टीम 7वें नंबर पर हैं। गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड यानि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 207 रन बनाए। गुजरात की और से सलामी बल्लेबाज सुभमन गिल ने सर्वाधिक 56 रन बनाये।

मिडिल आर्डर में डेविड मिलर ने 46 रन की बेहतरीन पारी खेली। मुंबई की और से पीयुष चावला ने दो, और कुमार कार्तिके, जेसन बेहरनडोर्फ़, रायली मेरेडिथ, और अर्जुन तेंदुलकर ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने आई मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 152 रन ही बना सकी। कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, और नेहाल वढेरा के अलावा मुंबई का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू स्का।

नेहाल वढेरा ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाये। गुजरात की और से नूर अहमद ने 3, राशिद खान और मोहित शर्मा ने दो-दो और कप्तान हार्दिक पंड्या ने 1 विकेट लिया। गुजरात के लिए 21 गेंदों पर ताबड़तोड़ 42 रनो की पारी खेलने वाले अभिनव मनोहर मेन ऑफ़ द मैच रहे।

 

नूर अहमद और राशिद खान की गेंदबाजी ने मुंबई के मिडिल आर्डर को बिखेरा,

नूर अहमद और राशिद खान ने मिलकर मुंबई के मिडिल ऑर्डर को पवेलियन लौटाया। दोनों अफगानी स्पिनरों ने मिलकर 5 विकेट लिए। नूर अहमद ने कैमरन ग्रीन और टीम डेविड को एक ही ओवर में आउट कर मुंबई को दो बड़े झटके दिए। मुंबई इंडियंस की आखिरी उम्मीद सूर्यकुमार यादव को भी नूर अहमद ने आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। इससे पहले, राशिद ने ओपनर ईशान किशन और तिलक वर्मा को आउट कर मुंबई को शुरुआती झटकों से उबरने का मौका नहीं दिया। 

 

डेविड मिलर और अभिनव मनोहर की तेज-तर्रार पार्टनरशिप

गुजरात ने एक समय 101 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। उस वक्त लग रहा था कि गुजरात की टीम 160-170 का स्कोर की खड़ा कर पायेगी। लेकिन 5वें नंबर पर आए मिलर और नंबर-6 पर आए अभिनव मनोहर ने आखिरी के ओवरों में 35 बॉल पर 71 रन की बेहतरीन साझेदारी कर गुजरात का स्कोर 200 पार पहुंचाया। फिनिशर का रोल अदा करने वाले राहुल तेवतिया ने पांच गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 20 रन बनायें।

 

शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी,

गुजरात को रिद्धिमान साहा के रूप में पहला झटका लगने के बाद भी गिल ने टीम को शानदार शुरुआत दी। गिल ने 34 बॉल पर 56 रन बनाए। 12 रन पर साहा का विकेट गंवाने के बाद गुजरात को दबाव में आने नहीं दिया। उन्होंने कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ 38 और विजय शंकर के साथ 41 रन जोड़े।

 

मुंबई के बल्लेबाजों की धीमी शुरुआत, लगातार विकेट गिरे 

208 रन का टारगेट चेज करने उतरी मुंबई की शुरुआत धीमी रही। टीम ने पहले 6 ओवर में 29 रन ही जोड़े थे। इतना ही नहीं, टीम ने लगातार विकेट गंवाए। शुरुआती विकेट गिरने के बाद टीम दबाव में आ गई। मुंबई का मिडिल आर्डर भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। जिसका नतीजा मुंबई को हार के रूप में भुगतना पड़ा।

मैच की तस्वीरें..

अर्धशतकीय पारी के दौरान शभमन गिल 

नूर अहमद और कप्तान हार्दिक पंड्या

राशिद खान को विकेट की बधाई देते विकेटकीपर रिद्धिमान साहा 

पीयुष चावला को बधाई देते हुए कप्तान रोहित शर्मा

 

Leave a comment
 

Latest News