अजमेर में भाजपा के जन आक्रोश कार्यक्रम से पहले हुआ हादसा:पोल गिरने से विधायक को आई चोट:हादसे में क्षतिग्रस्त हुए वाहन

अजमेर में भाजपा के जन आक्रोश कार्यक्रम से पहले हुआ हादसा:पोल गिरने से विधायक को आई चोट:हादसे में क्षतिग्रस्त हुए वाहन
Last Updated: 26 अप्रैल 2023

सोमवार को बीजेपी के जन आक्रोश कार्यक्रम से पहले बड़ा हादसा हो गया दरअसल अजमेर सूचना केंद्र के बाहर आज होने वाले बीजेपी के जन आक्रोश कार्यक्रम के तय समय से पहले तेज हवा चलने लगी जिसकी वजह से कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए पोल अचानक नीचे गिर गए।

हादसे में वहां खड़े भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी और भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश सोनी को चोट आई। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा के अन्य पदाधिकारी और कोतवाली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और हादसे  की जानकारी ली। इसके अलावा पार्टी ने हादसे में क्षतिग्रस्त हुए वाहन चालकों को भी मुआवजा दिया है। हालाँकि जाल माल का नुकसान नहीं हुआ है

तेज हवा के चलने से गिरे पोल

आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी प्रदेश भर में जन आक्रोश कार्यक्रम चला रही है। इसके चलते मंगलवार को भाजपा का अजमेर में सूचना केंद्र के बाहर भी कार्यक्रम होना था। दोपहर दो 2 बजे व्यवस्थाओं का जायजा लेने कार्यक्रम स्थल पर विधायक वासुदेव देवनानी, जिला अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता जायजा लेने के लिए पहुंचे थे।

इस दौरान तेज हवा चलने से पोल नीचे गिर गए। पोल नीचे खड़े विधायक और जिला अध्यक्ष पर गिरे। जिससे उनको मामूली चोटें आई। इसके बाद दोनों को जेएलएन अस्पताल में प्राथमिक उपचार लिए ले जाया गया।

Leave a comment
 

Latest News