रोहित शेट्टी के एडवेंचर से भरपूर शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' के लिए दो नए कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं, जिनमें से एक हैं ग्लैमरस एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत।
एंटरटेनमेंट डेस्क: टीवी के सबसे पॉपुलर और खतरनाक रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 15वें सीजन को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। शो को इस बार भी रोहित शेट्टी ही होस्ट करेंगे। वहीं, अब शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर आए दिन नए नाम सामने आ रहे हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो मल्लिका शेरावत और सिद्धार्थ माल्या को शो के लिए अप्रोच किया गया है, जिससे फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
खतरों का सामना करने को तैयार मल्लिका शेरावत?
टेली मसाला की रिपोर्ट के अनुसार, ‘मर्डर’ फेम एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत को ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए अप्रोच किया गया है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह पहली बार होगा जब मल्लिका इस तरह के रियलिटी शो में नजर आएंगी। उनका ग्लैमरस अंदाज और दमदार पर्सनालिटी स्टंट बेस्ड इस शो में एक अलग ही तड़का लगा सकती है।
सिद्धार्थ माल्या भी बन सकते हैं हिस्सा
वहीं बात करें विजय माल्या के बेटे और एक्टर सिद्धार्थ माल्या की, तो खबर है कि उन्हें भी शो के लिए अप्रोच किया गया है। सिद्धार्थ लंबे वक्त से बॉलीवुड और सोशल मीडिया से दूर हैं, लेकिन उनकी ग्लोबल फैन फॉलोइंग आज भी बरकरार है। शो में उनकी एंट्री दर्शकों के लिए काफी इंट्रेस्टिंग मोड़ ला सकती है। हालांकि, अभी तक इन दोनों के नामों पर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है।
ओरी और ईशा मालवीय हैं कंफर्म कंटेस्टेंट्स
‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के दो कंटेस्टेंट्स को लेकर अब तक कंफर्म जानकारी सामने आ चुकी है। पहला नाम है ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी का, जो बी-टाउन में पार्टीज और सेलेब सर्कल्स के फेवरेट हैं। वहीं दूसरा नाम है ‘बिग बॉस 17’ फेम ईशा मालवीय का, जिनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। ये दोनों नाम पहले से ही दर्शकों में उत्साह जगा चुके हैं।
ये सेलेब्स भी आ सकते हैं नजर
शो के लिए कई और स्टार्स के नाम भी चर्चा में हैं, जिनमें दिग्विजय राठी, अविनाश मिश्रा, गुलकी जोशी, क्रुशाल आहूजा और गोरी नागोरी शामिल हैं। हालांकि, इनमें से किसी का भी नाम अभी तक ऑफिशियली कंफर्म नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही मेकर्स फुल कंटेस्टेंट लिस्ट जारी कर सकते हैं।
शो के लिए बढ़ रहा है दर्शकों का क्रेज
‘खतरों के खिलाड़ी’ हर साल अपने एडवेंचर और थ्रिल से दर्शकों का दिल जीतता है। स्टंट्स, एक्शन और सेलेब्स की डर और हिम्मत की जंग को देखने के लिए लोग बेसब्री से शो का इंतजार कर रहे हैं। मल्लिका शेरावत और सिद्धार्थ माल्या जैसे ग्लैमरस नाम जुड़ने से यह सीजन पहले से ज्यादा धमाकेदार होने की पूरी संभावना है।