Columbus

Meera Jasmine: 11 साल बाद 'Test' से तमिल सिनेमा में दमदार वापसी, पढ़ें पूरी जानकारी

Meera Jasmine: 11 साल बाद 'Test' से तमिल सिनेमा में दमदार वापसी, पढ़ें पूरी जानकारी
अंतिम अपडेट: 10 घंटा पहले

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस मीरा जैस्मिन ने शादी के बाद तमिल सिनेमा में शानदार वापसी की है। उन्होंने आर. माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ जैसे स्टार्स के साथ फिल्म 'टेस्ट' में अहम भूमिका निभाई है, जो रिलीज के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क: साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस मीरा जैस्मिन ने शादी और लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी की है। उन्होंने आर. माधवन, सिद्धार्थ और नयनतारा जैसे बड़े सितारों के साथ तमिल फिल्म ‘टेस्ट’ से इंडस्ट्री में जोरदार कमबैक किया है। मीरा जैस्मिन की वापसी ने फैंस को फिर से उनके स्टारडम की याद दिला दी है।

केरल से सिनेमा तक: मीरा जैस्मिन का सफर

15 फरवरी 1982 को केरल के थिरुवल्ला में जन्मी मीरा जैस्मिन ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें पहली बार ‘द गोट लाइफ’ के निर्देशक ब्लेसी ने ऑफर किया था, जब वे असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे थे। उनकी पहली फिल्म दिवंगत निर्देशक ए. के. लोहितदास की ‘सोथराधरन’ थी, जिसमें दिलीप के साथ नजर आईं मीरा को केरल राज्य फिल्म पुरस्कार में दूसरी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था।

टैलेंट का जलवा, एक के बाद एक हिट फिल्में

अपनी डेब्यू फिल्म के बाद मीरा जैस्मिन ने ‘ग्रामोफोन’, ‘स्वप्नक्कुडु’ और ‘रन’ जैसी हिट फिल्मों से फैंस के दिलों में जगह बनाई। ‘रन’ में आर. माधवन के साथ उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया। मीरा ने न सिर्फ मलयालम, बल्कि तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं की फिल्मों में भी दमदार एक्टिंग की है, जिससे उनकी फैन फॉलोइंग चारों ओर फैली हुई है।

शादी के बाद लिया ब्रेक, फिर की दमदार वापसी

मीरा जैस्मिन ने फिल्मों से एक लंबा ब्रेक लिया था। 2014 में तमिल फिल्म ‘विंग्यानी’ और 2016 में मलयालम फिल्म ‘पाथु कल्पनाकल’ में नजर आने के बाद वह पर्दे से दूर हो गई थीं। लेकिन 2022 में ‘मकल’ फिल्म से उन्होंने धमाकेदार वापसी की। इस फिल्म में वह जयराम के साथ मुख्य भूमिका में थीं। इसके बाद ‘क्वीन एलिजाबेथ’, ‘पालुम पझावम’ और तेलुगु फिल्म ‘विमानम’ में कैमियो करते हुए नजर आईं।

'टेस्ट' में नयनतारा और सिद्धार्थ संग फिर दिखाया दम

अब 11 साल बाद मीरा जैस्मिन ने तमिल फिल्म ‘टेस्ट’ के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी की है। इस स्पोर्ट्स ड्रामा में वह सिद्धार्थ, आर. माधवन और नयनतारा के साथ नजर आई हैं। फिल्म में उनका किरदार न केवल मजबूत है, बल्कि उन्होंने अपनी एक्टिंग से एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह साउथ इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं।

फैंस कर रहे हैं जमकर सराहना

मीरा जैस्मिन की वापसी से उनके फैंस बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। ‘टेस्ट’ को क्रिटिक्स से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, और मीरा का कमबैक इंडस्ट्री में एक नई ऊर्जा लेकर आया है। आने वाले समय में एक्ट्रेस के कई और प्रोजेक्ट्स सामने आ सकते हैं, जिससे वह फिर से सिनेमा में अपनी मजबूत पकड़ बना सकती हैं।

Leave a comment