Andhra Pradesh Election: कौन है तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण की तीसरी धर्मपत्नी? रशियन अन्ना ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में बटोरी सुर्खियां, जानें...

Andhra Pradesh Election: कौन है तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण की तीसरी धर्मपत्नी? रशियन अन्ना ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में बटोरी सुर्खियां, जानें...
Last Updated: 08 जून 2024

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान तेलुगु सुपर स्टार पवन कल्याण के साथ उनकी विदेशी पत्नी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं। आम जानता यह जानना चाहती हैं कि आखिर वो महिला कौन हैं, क्या काम करती हैं, कहां कि हैं और दोनों की मुलाकात कब, कहां और कैसे हुई?

आंध्र प्रदेश: लोकसभा चुनाव 2024 के साथ हुए आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान तेलुगु अभिनेता-राजनेता पवन कल्याण ने जीत हासिल की है। जन सेना पार्टी (JSP) के नेता की राज्य चुनाव में ऐतिहासिक जीत होने पर उनके समर्थक और रिश्तेदार काफी खुश नजर रहे थे। जीत के बाद घर आने पर उनकी धर्मपत्नी अन्ना लेजनेवा (रशियन महिला) ने उनके माथे पर तिलक करके स्वागत किया। अन्ना के साथ पवन कल्याण का ऑनलाइन वीडियों देखने के बाद लोग सवाल पूछने लगे है की अन्ना लेजनेवा कौन हैं, कहां से आईं है, कब एक्टर पवन कल्याण से मिली और कैसे दोनों के बीच प्यार हुआ?

ऐसे हुआ प्यार फिर शादी

Subkuz.com ने जानकारी के आधार पर बताया कि रूसी मॉडल और अभिनेत्री अन्ना लेजेवा पवन कल्याण की पहली नहीं तीसरी पत्नी हैं। उनकी मुलाकात वर्ष 2011 में फिल्म 'तीन मां' की शूटिंग के दौरान हुई थी। ये मुलाकात पहले दोस्ती में बदली, दो साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों के बीच अटूट प्यार हो गया और फिर दोनों 30 सितंबर, 2013 को शादी के पावन बंधन में बंध गए। इस जोड़े से  2017 में बेटे मार्क शंकर पवनोविच का जन्म हुआ। अन्ना पहले से ही एक बेटी पोलेना अंजना पवनोवा की मां थीं। पवन कल्याण ने अन्ना के साथ ही उनकी बेटी को भी दिल से अपना लिया और उसे अपने तीन बच्चों के साथ ही अपनी सगी बेटी की तरह लाड प्यार दिया।

एक्टिंग छोड़ने के बाद पवन ने फिर से की वापसी

जानकारी के मुताबिक पवन कल्याण के सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि पूरे भारत देश में काफी प्रशंसक मौजूद हैं और लोग उन्हें 'पावर स्टार' के रूप में जानते  है। साल 2013 से फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 सूची में उनका नाम भी शामिल था। उसके बाद साल 2017 में उन्होंने ठाना लिया कि वह राजनीति पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करने के लिए अभिनय की दुनिया को छोड़ देंगे, लेकिन 2021 में उन्होंने प्रशंसको के कहने पर हिट फिल्मवकील साब के साथ तेलुगु इंडस्ट्री में शानदार वापसी की। रिलीज के पहले ही सप्ताह में पवन कल्याण की फिल्म ने 100 करोड़ रुपये की भारी कमाई की थी और काफी ज्यादा प्रसिद्धि भी कमाई। फिलहाल उन्होंने विधानसभा का चुनाव जीतकर ये भी साबित कर दिया कि वो फिल्मों के ही नहीं राजनीति के भी सुपरस्टार हैं।

Leave a comment
 

Latest Columbus News