Gurugram Factory Blast: दौलताबाद की एक फैक्ट्री में हुआ जोरदार ब्लास्ट, हादसे में दो लोगों की मौत और कई मजदूर हुए जख्मी, जानें कैसे हुआ हादसा

Gurugram Factory Blast: दौलताबाद की एक फैक्ट्री में हुआ जोरदार ब्लास्ट, हादसे में दो लोगों की मौत और कई मजदूर हुए जख्मी, जानें कैसे हुआ हादसा
Last Updated: 23 जून 2024

गुरुग्राम जिले के दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में संचालित एक फैक्ट्री में शनिवार सुबह अचानक से जोरदार ब्लास्ट हुआ। इस हादसे में दो व्यक्ति की मौत और कई मजदुर बुरी तरह से जख्मी हो गए। जानकारी के मुताबिक यह हादसा बॉयलर फटने से हुआ हैं।

गुरुग्राम: जिले के दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में संचालित एक फैक्ट्री में शनिवार (२२ जून) सुबह तकरीबन 3:45 बजे अचानक से भयंकर ब्लास्ट हुआ। इस हादसे में फैक्ट्री में काम करने वाले दो व्यक्ति की मौत और कई मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और राहत बचाव का कार्य में जुट गई। सभी घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

बॉयलर फटने से हुआ हादसा

Subkuz.com ने घटनास्थल से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि फैक्ट्री में यह भीषण हादसा बॉयलर के फटने से हुआ है। गर्मी और ज्यादा समय चालू रहने के कारण बॉयलर फट गया होगा। फिलहाल मौके पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम राहत-बचाव का कार्य में लगातार जुटी हुई है। बॉडी को बरामद करके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया तथा घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया।

फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

बताया कि हादसे की सुचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बिझाने में जुट गई। एक श्रमिक ब्लास्ट के बाद मलबे में दब गया, जिसको निकालने के लिए एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम रेस्क्यू कर रही हैं। बताया तड़के सुबह करीब 3:40 बजे यह हादसा हुआ था। फायरबॉल बनाने की फैक्ट्री में हुए धमाके से 300 मीटर दूर एक घर का शीशा भी टूट कर निचे गिर गया। बताया कि उस फैक्ट्री के साथ लगने वाली दो और फैक्ट्री को भी आग ने अपने आगोश में ले लिया। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल टीम ने बताया कि बचाव कार्य करने के दौरान छोटे धमाके निरन्तर हो रहे हैं।

Leave a comment