Columbus

माँ - बाप से घर खाली कराने पहुंची बेटी, कहा घर की किस्ते मैंने भरी हैं

माँ - बाप से घर खाली कराने पहुंची बेटी, कहा घर की किस्ते मैंने भरी हैं
अंतिम अपडेट: 17-06-2023

जालंधर में एक बेटी ने अपने मां-बाप से झगड़ा करके लव मैरिज की थी। उसने अपनी पसंद के लड़के से अपने घरवालों से मना करने के बावजूद भी शादी की और उसके बाद उसने अपने मायके वालों पर  मारपीट के आरोप भी लगाए। लड़की बोली मैंने लव मैरिज की और मेरे घरवाले जिस घर में रहते है उसकी किस्ते मैं ही कई सालों तक भरती रही और यह पूरा घर मेरा ही है और अब मुझे मेरा घर चाहिए। मुझे नहीं पता मेरे मां-बाप कहां रहेंगे मुझे बस मेरा घर चाहिए। 

भाई और माँ ने की मेरे साथ मारपीट 

विवाहिता ने कहा कि जब मैंने लव मैरिज की तो मेरे घर वालों ने मुझ से नाता तोड़ लिया। लेकिन मैं उसके बाद भी घर की किश्ते भरती रही और आज घर की जब किश्ते पूरी हुई है तो मेरे घर वाले घर पर अपना रौब जमाने लग गए हैं। लेकिन यह घर मेरा है जब पूरा मामला पुलिस के पास पहुंचा तो लड़की ने बोला कि जब वह अपने घर पहुंची तो उसके भाई और माँ ने उसके साथ मारपीट की और उसके कपड़े फाड़े और उस पर लकड़ी  से भी वार किया। लड़की का कहना है कि उसके घर वालों के पास मकान के खुद के होने का कोई सबूत नहीं है और यदि है तो वह दिखाएं। 

लेकिन  मै आपको पुरे सबूत दिखा सकती हूँ की ये घर मेरा हैं और इसकी किश्ते मैंने ही भरी हैं। अब इसका फैसला कोर्ट ही लेगा की  घर किसके हक़ में होगा। 

Leave a comment