Ganga Dussehra 2024: शनिवार रात से हरिद्वार पहुंच रहे श्रद्धालु, आस्था की डुबकी लगाने का दौर जारी, भीड़ लगा रही गंगामाता के जयकारे

Ganga Dussehra 2024: शनिवार रात से हरिद्वार पहुंच रहे श्रद्धालु, आस्था की डुबकी लगाने का दौर जारी, भीड़ लगा रही गंगामाता के जयकारे
Last Updated: 17 जून 2024

हरिद्वार में गंगा दशहरा के उपलक्ष में रविवार तड़के से गंगा में आस्था की डुबकी लगाना जारी है। गंगा दशहरा स्नान पर्व से एक दिन पहले ही धर्मनगरी श्रद्धालुओं से खचाखच भर गई। शनिवार रात से ही श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला चल रहा है। गंगा दशहरा रविवार को हैं।

हरिद्वार : रविवार (१६ जून) तड़के से हरिद्वार में गंगा दशहरा के पर्व पर श्रद्धालुओं के द्वारा गंगा स्नान जारी है। आने वाले सभी भक्त गंगा में पावन डुबकी लगाने के बाद पूजन-दान भी कर रहे हैं। सभी गंगा घाट लोगों की भीड़ से खचाखच भरे हुए हैं। गंगा दशहरा स्नान पर्व से एक दिन पहले शनिवार रात से ही धर्मनगरी श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने से हाईवे रात में ही वाहनों के दबाव से हांफता हुआ नजर आया। अधिकांश पार्किंग स्थल वाहनों से फुल हो गई। जबकि होटल और धर्मशाला में भीड़ के कारण लोगों को जगह नहीं मिल रही।

सभी गंगा घाट हुए श्रद्धालुओं से फूल

Subkuz.com ने जानकारी के आधार पर बताया कि हरकी पैड़ी पर सांध्यकालीन गंगा आरती देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ रही। देर रात तक सभी गंगा घाट श्रद्धालुओं से खचाखच भर गए। गंगा दशहरा स्नान पर्व हरिद्वार के प्रमुख स्नान पर्वों में से एक माना जाता है। इस बार गंगा दशहरा वीकेंड यानि रविवार (१६ जून) के दिन होने के कारण हर हफ्ते हरिद्वार आने वाले पर्यटकों की भीड़ भी गंगा स्नान के लिए आये श्रद्धालुओं में शामिल हो गई। भारी भीड़ का नजारा एक दिन पहले धर्मनगरी के अंदर और बाहर हाईवे पर नजर रहा था।

जानकी के मुताबिक शनिवार देर रात तक लाखों की संख्या में श्रद्धालु ने हरिद्वार पहुंचकर गंगा स्नान किया। हाईवे पर वाहनों की भारी भीड़ देखने को मिली। अब तक लगातार श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते रहे हैं। अधिकांश पार्किंग स्थल रात में ही फूल हो गए थे। होटल और धर्मशालाओं में भी शाम के समय भीड़ ज्यादा होने से कमरे फुल हो गए। सांध्यकालीन आरती के समय हरकी पैड़ी के सभी गंगा घाट श्रद्धालुओं से लबालब भरे हुए थे। भीड़ को देखकर अच्छी खरीदारी की आस में सभी व्यापारियों के चेहरे खुशी से खिल गए।प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था चौकस रखने के लिए काफी संख्या में सभी स्थानों पर पुलिसकर्मी को तैनात किया गया हैं

Leave a comment
 

Latest News