रोहतक: BJP के लोकसभा कार्यालय के उद्धघाटन से पहले लगाए CET के पोस्टर, नवीन जयहिंद बोले - कहां है युवाओं की नौकरियां

रोहतक: BJP के लोकसभा कार्यालय के उद्धघाटन से पहले लगाए CET के पोस्टर, नवीन जयहिंद बोले - कहां है युवाओं की नौकरियां
Last Updated: 06 फरवरी 2024

रोहतक: BJP के लोकसभा कार्यालय के उद्धघाटन से पहले लगाए CET के पोस्टर, नवीन जयहिंद बोले - कहां है युवाओं की नौकरियां 

लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी दस चुनाव कार्यालयों का उद्धघाटन करेगी। जयहिंद सेना के प्रमुख नवीन जयहिंद ने रोहतक में बीजेपी के लोकसभा कार्यालय के बाहर सीईटी के पोस्टर चिपका दिए. दीवारों पर पोस्टर देखकर भाजपा कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया. पोस्टरों में नवीन जयहिंद की फोटो के साथ 65 हजार CET को नौकरी देने की मांग की गई है. नवीन जयहिंद ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर भी तंज कसा हैं।  

सीएम ने किया 30 लाख नौकरियां देने का वादा

Subkuz.com के अनुसार जयहिंद के प्रमुख नवीन ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रदेश में पहली बार भाजपा की सरकार बनी तो उन्होंने युवाओं की शादी करवाने का वादा किया था. लेकिन अभी तक एक भी युवा की शादी नहीं करवाई।  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने युवाओं को नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक युवा बेरोजगार घूम रहे है. मुख्यमंत्री ने 30 लाख नौकरियों को दावा किया है, लेकिन वे जनता को बताए, युवाओं को कहां नौकरियां दी गई।

जानकारी के मुताबिक जयहिंद सेना के प्रमुख नवीन लंबे समय से सीईटी पास युवाओं के लिए नौकरी की मांग कर रहे है. इसको लेकर कई बार धरना प्रदर्शन और जुलूस निकाले थे. नवीन जयहिंद 28 जनवरी को जींद में आम आदमी पार्टी (AAP) की रैली में भी गए थे. नवीन जयहिंद ने अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान से मुलाकात करके एसवाईएल के पानी की मांग की थी. जयहिंद ने आरोप लगाया था कि पंजाब में आप की सरकार होने के बावजूद हरियाणा को हक का पानी नहीं मिल रहा हैं.

 

subkuz.com अपने पाठकों के सुझाव पर जल्द ही कमेंट बॉक्स की सुविधा लेकर आ रहा है, उसके बाद हमारे पाठक अपनी राय भी लिख सकेंगे। subkuz.com दुनियां का एक मात्र हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जो 151 छोटे-बड़े शहरों में लोकली उपलब्ध है, subkuz.com यूरोप की लोकल न्यूज़ हिंदी  में आप तक पहुंचाता है, हिंदी को यूरोप और बाकि दुनियां में फैलाने में हमारा सहयोग करें और ज्यादा से ज्यादा subkuz.com को फैलाएं। अगर आप लिखने के शौक़ीन हैं और अपनी प्रतिभा को लोगों के बिच ले जाना चाहते है तो हमें अपनी रचना newsroom@subkuz.com पर भेज सकतें है।  

Leave a comment