झुंझुनू: स्वर्ण जयंती स्टेडियम में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम, उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने किया ध्वजारोहण

झुंझुनू: स्वर्ण जयंती स्टेडियम में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम, उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने किया ध्वजारोहण
subkuz.com
Last Updated: 04 फरवरी 2024

झुंझुनू के स्वर्ण जयंती स्टेडियम में 75वां गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।  जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान 9:15 बजे मुख्य अथिति राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा में ध्वजारोहण किया। पुलिस बेंड द्वारा राष्ट्रीय धुन और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद उपमुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण करके मार्च पास्ट की सलामी ली. छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश किए। इसके बाद एडीएम चंदन दूबे ने राज्यपाल का संदेश पढ़कर सुनाया।

Subkuz.com की खबरों के अनुसार उपमुख्यमंत्री ने कहां कि मुझे गर्व है की वीरों की भूमि पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का मौका मिला। देश के लिए सबसे ज्यादा बलिदान यहां के जवानों ने दिया है, उनके इस बलिदान को कभी नहीं भुला सकते है | स्वर्ण जयंती स्टेडियम पहुंचने पर जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल और पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने डिप्टी सीएम श्री प्रेमचंद बैरवा का स्वागत किया। इससे पहले डिप्टी सीएम ने शहीद स्मारक में शहीदों को श्रदांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम के दौरान इनका हुआ सम्मान

जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान 56 लोगों व्यक्तियों सम्मान किया गया। जिनमें छात्र-छात्रा खिलाड़ी वर्ग  में राकेश एकेडमी सी.सै. स्कूल पिलानी के विशाल पुत्र सज्जन कुमार और कुमावास की हैप्पी कुमारी पुत्री राजेश कुमार, सैनिक स्कूल के आकर्ष मिश्रा, शहीद गणेश राम रामावि सोटवारा के निखिल कुमार को सम्मानित किया गया।

अधिकारी और कर्मचारी वर्ग में राजकला राबाउमावि चिड़ावा की प्रधानाचार्य सुमन पुनिया, कोष कार्यालय के सहायक कर्मचारी विनोद कुमार दरोगा, शहीद ओम सिंह, जिला रसद कार्यालय के कनिष्ठ सहायक शुभम सैनी, वरिष्ठ आयुर्वेद  चिकित्साधिकारी डॉ. महेश कुमार माटोदिया, राउमावि हमीनपुरा की प्रधानाचार्य सुमन पुनिया, बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक अनुराग चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय के वरिष्ठ सहायक अनिल कुमार जांगिड़, होमगार्ड विक्रम सिंह, पशुधन निरीक्षक प्रियंका, डॉ जयसिंह फोगाट का सम्मान किया गया।

Leave a comment