सीकर में 75 वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के उपलक्ष में जिला स्टेडियम में जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा ने ध्वजारोहण किया। उसके बाद परेड़ का निरीक्षण कर राजस्थान पुलिस कांस्टेबल, एन.सी.सी., होमगार्ड, स्काउट गाइड आदि दलों के संयुक्त मार्च पास्ट की सलामी ली।
छात्र-छात्राओं ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
subkuz.com के अनुसार अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई द्वारा महामहिम राज्यपाल के संदेश को पढ़के सुनाया। समारोह के दौरान वीरांगनाओं का सम्मान तथा विभिन्न विभागों द्वारा देश की एकता का संदेश देने वाली झांकियां प्रस्तुत की गई | स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम, नृत्य और गायन की प्रस्तुतियां दी गई। राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने गणतंत्र दिवस समारोह से पहले शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित किया।
कलेक्ट्रेट और अन्य स्थानों पर किया ध्वजारोहण
Subkuz.com की खबरों के अनुसार गणतंत्र दिवस पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रातः 8 बजे जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में प्रातः 8.15 बजे सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरण मल वर्मा ने ध्वजारोहण किया। बताया गया है कि आवाज की धनी एवं व्याख्याता सरोज लोयल ने जिला स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह का मंच संचालन किया। लोयल ने लगातार 37 वीं बार मंच संचालन किया। व्याख्याता सरोज लोयल 19 वर्ष की आयु से स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस समारोह पर मंच संचालन कर रही है।
कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोग
जानकारी के अनुसार सीएम भजनलाल शर्मा ने आमजन को संबोधित करते हुए प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम के दौरान समारोह में सांसद सुमेधानंद सरस्वती, विधायक गोवर्धन वर्मा, विधायक राजेंद्र पारीक, संभागीय आयुक्त मोहनलाल यादव, आईजी सत्येंद्र सिंह, कलक्टर कमर उल जमाल चौधरी, एसपी पारिश देशमुख, सभापति जीवन खान सहित जन प्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद थे।