सीकर: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के दिन 19 साल बाद महिला ने पुत्र को दिया जन्म, पुत्र का नाम रखा 'राम'

सीकर: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के दिन 19 साल बाद महिला ने पुत्र को दिया जन्म, पुत्र का नाम रखा 'राम'
subkuz.com
Last Updated: 06 फरवरी 2024

सीकर: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के दिन 19 साल बाद महिला ने पुत्र को दिया जन्म, पुत्र का नाम रखा 'राम'

अयोध्या में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर को दुनियाभर में उत्साह का माहौल बना हुआ हैं. सीकर के खंडेला क्षेत्र में रहने वाले दंपती ने 22 जनवरी को 19 साल बाद पुत्र को जन्म दिया। उन्होंने बताया कि यह भगवान राम का ही चमत्कार है, इसलिए अपने बेटे का नाम 'राम' रखा हैं. महिला की डिलीवरी सीकर के अरिहंत अस्पताल में हुई.

subkuz.com को नवजात के पिता सीताराम यादव ने बताया कि वह खंडेला क्षेत्र के बुदा का बास का निवासी है और एक रेस्टोरेंट का मालिक हैं. उनकी शादी 2004 में हुई. शादी के बाद उनके चार बेटियां हुई लेकिन आज उसकी पत्नी निर्मला ने इस ऐतिहासिक दिन पर बेटे को जन्म दिया। इसलिए प्रभु का चमत्कार मानकर बेटे का नाम राम रखा हैं.

 महिला ने दिया 'राम' के रुप में बेटे को जन्म

जानकारी के मुताबिक महिला की डिलीवरी सीकर के अरिहंत अस्पताल में करवाई गई. नवजात की मां निर्मला ने बताया कि वह बहुत खुश है कि भगवान राम के इस पावन अवसर पर बेटे को जन्म दिया। अरिहन्त अस्पताल की डॉक्टर जैन ने बताया कि राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर लोगो में काफी उत्साह है. हॉस्पिटल में डिलीवरी के लिए चार लोगो ने पंजीकरण करवाया था. जिसमे से आज दो डिलीवरी हो चुकी हैं. बताया है कि सीकर के एप्पल अस्पताल और जनाना अस्पताल में भी कई डिलीवरी हुई है. सभी परिजनों का कहना है कि वह बेटे का नाम 'राम' रखेंगे.

Leave a comment