सीकर: बंद पड़े घर का ताला तोड़कर चोरो ने किया हाथ साफ, 20 तोला सोना और लाखो रुपये नकदी लेकर फरार

सीकर: बंद पड़े घर का ताला तोड़कर चोरो ने किया हाथ साफ, 20 तोला सोना और लाखो रुपये नकदी लेकर फरार
subkuz.com
Last Updated: 06 फरवरी 2024

 

सीकर: बंद पड़े घर का ताला तोड़कर चोरो ने किया हाथ साफ, 20 तोला सोना और लाखो रुपये नकदी लेकर फरार 

सीकर के दादिया क्षेत्र में चोरो ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार चोरो ने मौका देखकर बंद पड़े घर का ताला तोड़कर घर में घुसे और सोने- चाँदी के जेवरात तथा लाखो रुपये नगदी लेकर फरार हो गए। वारदात के समय पूरा परिवार घूमने उत्तर प्रदेश गया हुआ था. पड़ोसियों द्व्रारा सूचना देने पर घर वाले आए और दादिया पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया.

पड़ोसियों ने दी चोरी की सुचना

Subkuz.com के अनुसार सीकर के दादिया क्षेत्र में स्थित आदर्श विहार कॉलोनी के निवासी ध्रुव नायक ने दादिया थाने में आकर घर में हुई चोरी का मामला दर्ज करवाया। ध्रुव नायक ने बताया कि वह परिवार के साथ घूमने कुछ दिनों के लिए यूपी गया हुआ था. इसी दौरान पड़ोसियों ने कॉल करके बताया कि आपके घर के ताले टूटे हुए हैं. सुचना के बाद तुरंत घर के लिए निकल गए.

जानकारी के मुताबिक घर के मुखियां ने बताया कि जब घर में आकर देखा तो मुख्य दरवाजे और मकान के ताले टूटे हुए थे. तथा कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ था. अलमारी में रखे 20 तोला सोने-चांदी के गहने और 40 हजार रुपये नगदी तथा अन्य कीमती सामान गायब था. पीड़ित ध्रुव नायक ने बताया कि लॉकर की चाबियां बिस्तर के नीचे रखी हुई थी.

जानकारी के अनुसार सुचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. पुलिस ने बताया कि चोरी हुए सामान की कीमत 20-22 लाख रूपये हैं. पुलिस ने छानबीन के दौरान पाया कि घर से कुछ दुरी पर स्थित ढाणी में खाली पर्स, गहनों के बॉक्स और और अन्य सामान मिला हैं. इस बात से अंदेशा है कि आस-पास के बदमाश ने ही इस वारदात को अंजाम दिया हैं. हिलहाल पुलिस चोरों की तलाश कर रही हैं.

Leave a comment