Dublin

सीकर: कचरे के ढेर में पड़ी नवजात मृत बच्ची, गला घोंट कर की गई हत्या, लड़की होने की मिली सजा

सीकर: कचरे के ढेर में पड़ी नवजात मृत बच्ची, गला घोंट कर की गई हत्या, लड़की होने की मिली सजा
subkuz.com
अंतिम अपडेट: 19-01-2024

सीकर: कचरे के ढेर में पड़ी नवजात मृत बच्ची, गला घोंट कर की गई हत्या, लड़की होने की मिली सजा

सीकर के श्रीमाधोपुर क्षेत्र के थोई थाने के रूपपुरा गांव में गुरुवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिस नवजात को माँ का आँचल नसीब होना चाहिए था, माँ जिसकी गर्दन पर पूजा का धागा भी हल्के हाथो से बांधती है, वह कचरे के ढेर में गर्दन पर कपडे का फंदा लिपटे मृत अवस्था में मिली। इस कड़ाके की ठण्ड में नवजात का शव देखकर सबकी रूह कांप उठी.

जानकारी के अनुसार रूपपुरा गांव में दातार सिंह राठौड़ आज सुबह अपने खेत के पास कचरे के ढेर में कचरा डालने गया तो एक मासूम नग्न अवस्था में पड़ी बच्ची को देखकर दंग रह गए।  उन्होंने पास जाकर देखा तो मासूम के गले में कपडे की रस्सी का फंदा लिपटा हुआ था. इसके बाद दातार सिंह ने आस-पास के लोगो को बुलाया और इस घटना की सुचना पुलिस को दी.

पुलिस मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्मार्टम के बाद डॉक्टर ने बताया कि एक दिन पहले ही प्रशिक्षित व्यक्ति ने  इसका प्रसव करवाया है और उसी दिन गला घोंटकर नवजात की हत्या की गई है. पुलिस ने रूपपुरा गांव में ही बॉडी को दफना दिया। पुलिस ने अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज का लिया है.

पुलिस छानबीन कर रही है 

 

Leave a comment