Australian Open 2024: स्टार टेनिस खिलाडी सुमित नागल ने रचा इतिहास, 35 साल बाद हुआ ऐसा

Australian Open 2024: स्टार टेनिस खिलाडी सुमित नागल ने रचा इतिहास, 35 साल बाद हुआ ऐसा
Last Updated: 19 जनवरी 2024

Australian Open 2024: स्टार टेनिस खिलाडी सुमित नागल ने रचा इतिहास, 35 साल बाद हुआ ऐसा 

भारत के स्टार टेनिस खिलाडी सुमित नागल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के शुरूआती दौर में अलेक्जेंडर बुब्लिक को 6-4, 6-2, 7-6(5) से हरा दिया। उन्होंने शुरूआती दौर में दमदार प्रदर्शन किया है. अलेक्जेंडर बुब्लिक की एटीपी रैकिंग 31 और सुमित नागल की 137 है. शुरुआत के दो राउंड में अलेक्जेंडर आगे चल रही थी लेकिन तीसरे राउंड में सुमित ने दमदार प्रदर्शन किया और बुब्लिक को मत दी.

सुमित नागल ने सीडेड खिलाडी को दी मात

35 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय खिलाडी ने पुरुष वर्ग के सिंगल ग्रैंड स्लैम में किसी महान खिलाडी को हराया है. सुमित नागल ऐसे खिलाडी बन गए जिन्होंने सिंगल्स ड्रॉ में किसी वरीयता प्राप्त सीडेड खिलाडी को मात दी. इससे पहले 1989 में रमेश कृष्णन ने ऐसा कारनामा किया था. सुमित ने बुब्लिक को हराकर पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

नागल ने मैच में शानदार शुरुआत की जिसके कारण पहले गेम को 42 मिनट में 6-4 से जीत लिया. दूसरे सेट में नागल ने और भी अच्छा खेल दिखाया और दो बार विरोधी की सर्विस तोड़ी, इस सेट को 43 मिनट में 6-2 से जीत लिया। तीसरा सेट में दोनों खिलाड़ियों ने अपनी सर्विस बरकरार रखी और इस सेट को टाई-ब्रेकर तक ले गए, जिसे आखिर में नागल ने 7-5 से जीत लिया। 

बताया की 26 वर्ष के सुमित नागल ने बुब्लिक को 2 घंटे 38 मिनट के कड़े मुकाबले में हरा दिया। वह मैच जीतने के बाद बहुत खुश नजर रहे थे, उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. लम्बे समय के बाद किसी भारतीय खिलाडी ने ऐसी ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इससे पहले सुमित नागल को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 के पहले दौर में लिथुआनिया के रिकार्डस बेरांकिस ने  2-6, 5-7, 3-6 से शिकस्त दी थी.

Leave a comment