चूरू: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर सालासर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
राम मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर में श्री बालाजी मंदिर सालासर धाम पहुंचे और बालाजी भगवान के दर्शन कर मंदिर परिसर में लगभग 1 घंटा रुके। मुख्यमंत्री के आगमन पर मंदिर पुजारी परिवार के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। रामलला उत्सव और CM दौरे को देखते हुए सालासर बालाजी मंदिर के परिसर को बहुत सुन्दर तरीके से सजाया गया।
शाम को हेलीकाप्टर से पहुंचे मुख्यमंत्री
जानकारी के अनुसार सालासर में एक घंटे पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने शाम करीब 4:50 बजे हैलीकॉप्टर से पहुंचे और 11 हजार दीपकों से होने वाले दीपोत्सव की शुरुवात की। वहां से CM भजनलाल शर्मा प्रस्थान कर खाटूश्यामजी हेलीपैड पर पहुंचें। श्याम बाबा के दर्शन कर वहां सीएम ने दीपक उत्सव और आतिशबाजी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके बाद सड़क मार्ग से जयपुर के लिए रवाना हो गए। बताया है कि कल सुबह से ही माननीय मुख्यमंत्री जी मंदिरों में दर्शन कर रहे हैं।
subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शर्मा ने अपने दिन की शुरुआत मंदिर दर्शनों से की। CM दोपहर तक तीन मंदिरों में जाकर दर्शन कर चुके हैं। CM भजनलाल शर्मा सोमवार को सुबह सबसे पहले राजधानी जयपुर के मानसरोवर स्थित राम जानकी मंदिर पहुंचे और वहां दर्शन कर पूजा अर्चना करने के बाद प्रतापनगर के सेक्टर 18 में स्थित दहलावास बालाजी मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। CM यहां से रवाना होकर प्रतापनगर में स्थित रामचन्द्र जी प्रेम मंदिर पहुंचे। वहां दर्शन करने के बाद माननीय मुख्यमंत्री जी ने अयोध्या राम मंदिर में प्रभु श्रीराम की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखा।