Hathras Satsang Stampede: हाथरस की घटना के बाद घायलों से मिले सीएम योगी, कहां - 'हादसे के पीछे हो सकती हैं साजिश', योगी ने अखिलेश पर साधा निशाना

Hathras Satsang Stampede: हाथरस की घटना के बाद घायलों से मिले सीएम योगी, कहां - 'हादसे के पीछे हो सकती हैं साजिश', योगी ने अखिलेश पर साधा निशाना
Last Updated: 03 जुलाई 2024

 

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में लगभग 119 लोगों ने जान गंवा दी. बुधवार को सीएम योगी मृतकों के परिजनों और घायलों के हालचाल पहुंचने के लिए आए। मुख्यमंत्री ने जिले में मीडिया को संबोधित करने के दौरान इस हादसे के पीछे साजिश की आशंका जताई।

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिंकदरारऊ में सत्संग के दौरान अचानक से हुई भगदड़ में 119 लोगों की मौत हो गई. बता दें बुधवार (३ जुलाई) को मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों और घायलों के हालचाल पहुंचने के लिए जिला का दौरा किया। घायलों से मुलाकात कारण के बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहां की इस हादसे के पीछे किसी की गहरी साजिश हो सकती हैं. साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निधाना साधा।

घटना के पीछे किसी की साजिश हो सकती हैं - सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Subkuz.com के पत्रकार से बातचीत में कहां कि हाथरस घटना के पीछे किसी की साजिश हो सकती है। सीएम ने कहां कि पूरे मामले की न्यायिक तौर पर गंभीरता से तहकीकात कराई जाएगी। घायलों से हुई बातचीत के आधार पर सीएम योगी ने बताया कि हादसा कार्यक्रम समाप्त होने के बाद हुआ है। उन्होंने कहां कि इस हादसे का सबसे दुखद पहलू यह था कि इस तरह के कार्यक्रम में सेवादार प्रशासन को दखल देने की अनुमति नहीं देते हैं, क्योकि वह मामले को दबाने की कोशिश करते हैं, लेकिन प्रशासन की सक्रियता के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किये गए थे। बता दे प्रशासन को देखकरपंडित जी और सेवादार मोके से फरार हो गए।

आरोपियों को मिलेगी सख्त सजा - योगी

जानकारी के मुताबिक इस घटना को लेकर सीएम योगी जी ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला है। सूत्रों ने बताया कि सपा मुखिया के एक पोस्ट के बाद बाबा भोले से उनके पुराने कनेक्शन होने को लेकर भी चर्चा तेज हो गई। उन्होंने कहां कि मामले की गंभीरता से तहकीकात की जा रही है, आयोजकों और सेवादारों से भी  घटना को लेकर पूछताछ की जाएगी। सीएम ने जनता को आश्वस्त किया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी और सख्त से सख्त सजा भी दी जाएगी। हादसे की तहकीकात को लेकर एक न्यायिक जांच कमेठी को घटित किया जाएगा।

Leave a comment
 

Latest News