प्रियंका गांधी 25 मई को वाराणसी और महाराजगंज में उम्मीदवार के पक्ष में करेंगी चुनाव प्रचार, कार्यकर्त्ता और प्रत्याशी में भरेगी जीत की हुंकार

प्रियंका गांधी 25 मई को वाराणसी और महाराजगंज में उम्मीदवार के पक्ष में करेंगी चुनाव प्रचार, कार्यकर्त्ता और प्रत्याशी में भरेगी जीत की हुंकार
Last Updated: 21 मई 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर पांचवें चरण के मतदान समाप्त हो गए है. अब कांग्रेस अपने हिस्से की बाकी बची पांच सीटों पर चुनावी प्रचार करने में जुट गई है। कांग्रेस के लिए छठे चरण में इलाहाबाद की सीट तथा सातवें चरण में वाराणसी, बांसगांव, देवरिया और महाराजगंज की सीटों पर चुनाव अदना बाकि हैं।

लखनऊ: चुनाव प्रचार को लेकर कांग्रेस ने प्रियंका गांधी वाड्रा का 25 मई को वाराणसी और महाराजगंज में चुनाव प्रचार कार्यक्रम तय किया हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा महाराजगंज में जनसभा को संबोधित करने के बाद वाराणसी में रोड शो भी करेंगी। लोकसभा चुनाव को लेकर पांचवें चरण के मतदान के बाद कांग्रेस अपने हिस्से की बाकी बची पांच सीटों इलाहाबाद,वाराणसी, बांसगांव, देवरिया और महाराजगंज पर चुनावी प्रचार को धार देने में लगी हुई हैं।

प्रियंका गांधी का चुनावी कार्यक्रम

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक Subkuz.com ने बताया देश में 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस ने पांचवे चरण के चुनाव समाप्त होने के बाद शेष रह गई इलाहाबाद, वाराणसी, बांसगांव, देवरिया और महाराजगंज की सीटों पर प्रचार करने के लिए आलाकमान ने स्टार प्राचारकों के कार्यक्रम तय करने शुरू कर दिए हैं। फिलहाल 25 मई को वाराणसी और महाराजगंज में प्रियंका गांधी चुनावी जनसभा और रैली करने के लिए आएगी।

प्रियंका वाड्रा वाराणसी में करेगी रोड शो

सूत्रों ने बताया कि प्रियंका गांधी वाड्रा महाराजगंज में जनसभा को संबोधित करने के बाद वाराणसी में विशाल रोड शो करेंगी। बताया कि 10 से 18 मई तक प्रियंका ने रायबरेली और अमेठी में रह रही थी। यहां के चुनाव समाप्त होने के बाद उत्तर प्रदेश में बाकी सीटों पर उनके चुनाव प्रचार के कार्यक्रम आलाकमान तय कर रही है। राहुल गांधी समाजवादी पार्टी के हिस्से वाली सीटों पर चुनाव प्रचार करने के लिए अखिलेश के साथ जाएंगे। इसलिए कांग्रेस अपनी चारों सीटों के साथ सपा की सीटों पर भी दोनों नेताओं की संयुक्त जनसभाओं के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई हैं।

Leave a comment
 

Latest News