Lok Sabha Election Result 2024: अमेठी में शानदार जीत के बाद किशोरी लाल शर्मा ने दी प्रतिक्रिया, स्मृति ईरानी को लेकर क्या कहां? पढ़ें पूरी खबर

Lok Sabha Election Result 2024: अमेठी में शानदार जीत के बाद किशोरी लाल शर्मा ने दी प्रतिक्रिया, स्मृति ईरानी को लेकर क्या कहां? पढ़ें पूरी खबर
Last Updated: 05 जून 2024

कांग्रेस के उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी से शानदार जीत हासिल की हैं. उन्होंने राहुल गांधी जी का विजयी प्रमाण पत्र उन्हें सौंपने के बाद सोनिया गांधी का आशीर्वाद लिया।

अमेठी: कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा ने अपनी जीत श्रेय जनता दिया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार स्‍मृति ईरानी के बयान पर अपनी प्रत‍िक्र‍िया दी है। उन्‍होंने कहां कि "हार-जीत तो हमेशा ऐसे ही चलती रहती है, एक उम्मीदवार जीतता है और दूसरा उम्मीदवार हार जाता हैं।" किशोरी लाल शर्मा ने कहां कि "मैं राहुल गांधी जी का विजयी प्रमाण पत्र उन्हें सौंपते हुए सोनिया गांधी का आशीर्वाद लिया। राहुल गांधी ने कहां कि आप जैसे हैं हमेशा वैसे ही रहना है. किसी भी प्रकार का घमंड नहीं करना है। मैं उनके इस निर्देश का जीवन भर पालन करूंगा... जीत के साथ जो ज़िम्मेदारी आती है उन्हें निभाउंगा भी।"

स्मृति ईरानी को एक लाख 67 हजार मतों से दी शिकस्त

Subkuz.com ने बताया कि संसदीय क्षेत्र अमेठी के शांत मतदाताओं ने कांग्रेस उम्मीदवार को भारी जनादेश देकर ऐतिहासिक जीत दिलाई। कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने एक लाख 67 हजार 196 मतों से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी को परास्त किया। किशोरी लाल ने अपनी जीत का श्रेय अमेठी की जनता को दिया।

अमेठी लोकसभा सीट से हारने के बाद स्मृति ईरानी ने भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में Subkuz.com के पत्रकार से बातचीत करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने कहां कि इस क्षेत्र में मैंने अपने जीवन के 10 वर्ष विकास करने में दिए। हार या जीत के बावजूद भी में यहां की जनता से जुडी हूं। उन्होंने कहां कि मेरा सौभाग्य है की मुझे आज जनता का आभार व्यक्त करने का मौका मिला हैं, जो जीते उन्हें भी बधाई देने का दिन है। संगठन में भारतीय जनता पार्टी के नेता विश्लेषण करेंगे।

Leave a comment
 

Latest News