UP Ministers List: मोदी की कैबिनेट 3.0 में उत्तर प्रदेश के इन दिग्गजों को मिलेगा मौका, जारी की गई मंत्रियों की लिस्ट, पढ़ें पूरी जानकारी

UP Ministers List: मोदी की कैबिनेट 3.0 में उत्तर प्रदेश के इन दिग्गजों को मिलेगा मौका, जारी की गई मंत्रियों की लिस्ट, पढ़ें पूरी जानकारी
Last Updated: 09 जून 2024

नरेंद्र मोदी रविवार शाम को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। मोदी कैबिनेट में इस बार सीट बंटवारे को लेकर सबकी नजर टिकी हुई है। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने इस बार 29 सीटें गवाई हैं। ऐसे में यहां से मंत्रियों का कोटा कम हुआ हैं।

लखनऊ: नरेंद्र मोदी रविवार (9 जून) शाम को राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। नरेंद्र मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह में मोदी कैबिनेट में सीट बंटवारे को लेकर भी सबकी नजर टिकी हुई हैं. उत्तर प्रदेश में इस साल के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कब्जे में केवल 33 सीटें ही आई. ऐसे में मोदी कैबिनेट 3.0 में यूपी के मंत्रियों का कोटा कम होगा। पिछली सरकार में यूपी से कैबिनेट में 12 मंत्री शामिल थे. लेकिन इस बार 7 मंत्री बुरी तरह से चुनाव हार गए हैं।

सूत्रों ने Subkuz.com को बताया कि इस बार कैबिनेट में उत्तर प्रदेश के कुछ ही सांसद को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। ऐसे में नई कैबिनेट में एनडीए की अपना दल (एस) की मुखिया अनुप्रिया पटेल और रालोद (RLD - राष्ट्रीय लोक दल) अध्यक्ष जयंत चौधरी को कैबिनेट में जगह मिलना पक्का है. इसके अलावा पिछली कैबिनेट के जिन 4 मंत्रियों ने जीत हासिल की है. उन्हें भी मंत्री पद दिया जाएगा। मोदी 3.0 मंत्रिमंडल में उत्तर प्रदेश से राजनाथ सिंह, जितिन प्रसाद, जयंत चौधरी, अनुप्रिया पटेल, पंकज चौधरी, बीएल वर्मा, हरदीप सिंह पुरी, कमलेश पासवान और एसपी सिंह बघेल को मंत्री बनाया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के ये सांसद होंगे कैबिनेट में शामिल

राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह का मंत्री बनाना लगभग तय माना जा रहा है. क्योंकि वह भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं में सुमार हैं और पिछली कैबिनेट में केंद्रीय रक्षा मंत्री की भूमिका बखूबी निभाई हैं. इसके अलावा 2005, 2009 और 2013 से 2014 तक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

जयंत चौधरी

भाजपा की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल - रालोद के दोनों उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. ऐसे में रालोद अध्यक्ष जयंत कुमार चौधरी को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. चुनाव से कुछ ही समय पहले जयंत ने NDA का दामन थामा था. बता दें कि जयंत पश्चिम में जाट और किसान बाहुल्य क्षेत्र से विलोम करते हैं. भाजपा जाट समुदाय को साधने के लिए उन्हें मौका देना चाहेगी।

अनुप्रिया पटेल

भारतीय जनता पार्टी के समर्थक दल अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर सीट पर जीत की हैट्रिक मार दी है. उन्हें दोनों ही बार मोदी सरकार में मंत्री पद दिया गया. इस बार उनकी पार्टी एक सीट हासिल कर सकी.  भाजपा अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल कर पाने के कारण समर्थन करते हुए इनका मंत्री बनना तय हैं।

बीएल वर्मा

बदायूं के रहने वाले बीएल वर्मा की दावेदारी भी मंत्री पद के लिए ताल ठोक रही है. वह अमित शाह के सहकारिता मंत्रालय में राज्यमंत्री रह चुके हैं. साल 2019 की मोदी सरकार में बीएल वर्मा को उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास सहकारिता मंत्रालय में राज्यमंत्री का पद दिया गया था.कैबिनेट में बीएल वर्मा में शामिल हो सकते हैं।

पंकज चौधरी

मोदी सरकार में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी महाराजगंज से लोकसभा चुनाव 2024 को जीतकर सांसद बने हैं. वह 7वीं बार सांसद बने है. साल 2009 में हार का सामना करना पड़ा था. पंकज OBC समुदाय से विलोम करते हैं. वह 6 बार के सांसद भी हैं और महाराजगंज में उनकी पकड़ काफी मजबूत है. इसलिए इनको भी मंत्री पद दिया जा रहा हैं।

जितिन प्रसाद

जितिन प्रसाद के पिता कांग्रेस के कद्दावर नेता में शामिल थे. तथा जितिन खुद भी कांग्रेस पार्टी में रह चुके हैं और मनमोहन सिंह की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. इसलिए भाजपा सियासी समीकरण को साधने के लिए मोदी सरकार में उन्हें मंत्री पद दिया जाएगा।

एसपी सिंह बघेल

सत्यपाल सिंह बघेल आगरा सीट से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को 2.71 लाख मतों के बड़े अंतर से हराया है. हाल ही में मोदी सरकार में वह कानून और स्वास्थ्य राज्य मंत्री भी रहे हैं. दलित समुदाय से विलोम करने पर उनका मंत्री बनना लगभग तय हैं।

हरदीप सिंह पुरी

हरदीप सिंह पुरी भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेताओं में शामिल हैं. साल 2019 में उन्हें पंजाब से लोकसभा चुनाव हारने के बाद भी कैंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह हासिल की थी. इस बार भी उन्हें मोदी कैबिनेट का हिस्सा माना जा रहा हैं।

कमलेश पासवान

कमलेश पासवान उत्तर प्रदेश के बड़े दिग्गज चेहरों में शामिल हैं. वह बांसगांव लोकसभा सीट पर एक-दो नहीं बल्कि लगातार 4 बार सांसद चुने गए हैं. उन्होंने पिछले तीन चुनावों में बरतिए जनता पार्टी का कमल खिलाया है. ऐसे में अब उन्हें मोदी कैबिनेट में जगह मिलना तय माना जा रहा हैं।

 

Leave a comment
 

Latest News