Agnipath Yojna News: बोधगया में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती रैली 25 जून को होगी आयोजित, 11 जिलों के पांच हजार युवा दौड़ में होंगे शामिल

Agnipath Yojna News: बोधगया में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती रैली 25 जून को होगी आयोजित, 11 जिलों के पांच हजार युवा दौड़ में होंगे शामिल
Last Updated: 14 मई 2024

बोधगया के बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस ग्राउंड में अग्निपथ योजना के तहत 25 जून से पांच जुलाई तक भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस रैली में बिहार के 11 जिलों के पांच हजार युवा शामिल होंगे।

गया: अग्निपथ योजना के तहत 25 जून से पांच जुलाई तक बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस ग्राउंड में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली में 11 जिलों के पांच हजार युवा शामिल होंगे। इनमें लखीसराय, नवादा, जहानाबाद, रोहतास, जमुई, नालंदा, औरंगाबाद, शेखपुरा, कैमूर गया और अरवल जिलें के अभ्यर्थी दौड़ में भाग लेंगे। भर्ती रैली के आयोजन को लेकर सोमवार (१३ मई) को समाहरणालय में आधिकारियों की बैठक हुई।

भर्ती रैली के लिए चल रही तैयारियां

अधिकारी ने Subkuz.com को जानकारी देते हुए बताया कि सेना भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में लगभग 11 हजार युवा शामिल हुए थे। इस लिखित परीक्षा में सफल अर्भ्यथियों को दौड़ और मेडिकल जांच के लिए बुलाया गया है। भर्ती रैली के आयोजन करने के लिए सोमवार को समाहरणालय में अधिकारीयों की बैठक हुई। डीएम (डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट) डा. त्यागराजन सिंह ने कहां कि भर्ती रैली के लिए बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस ग्राउंड को समतल कराया जाएगा। इसके साथ ही सेना बहाली के पदाधिकारी ने डीएम से वाटरप्रूफ पंडाल, ट्रैफिक कंट्रोल, पर्याप्त चिकित्सीय व्यवस्था इत्यादि की सुविधा देने की मांग की।

रैली के दौरान इन चीजों की रहेगी व्यवस्था

डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट डा. त्यागराजन सिंह ने कहां कि फायर सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए दमकल की पूरी व्यवस्था रखें। जून के महीन में प्रचंड गर्मी पड़ती है. इसलिए गर्मी को ध्यान में रखकर हर अभ्यर्थी के पास ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन) के पैकेट उपलब्ध करवाए जाएंगे। पैरासिटामोल दवा के साथ आइस पैक और ठंडे पेयजल की उचित व्यवस्था की जाएगी। जानकरी के मुताबिक इस रैली का नोडल पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी राहुल कुमार सैनी को बनाया गया हैं। बैठक के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार शर्मा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी जर्नादन प्रसाद अग्रवाल, पुलिस उपाधीक्षक यातायात निशु खान मलिक आदि अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a comment
 

Latest News