Bihar News: बिहार में बालू माफियाओं का आतंक, लेडी माइनिंग इंस्पेक्टर को किया घायल, 44 गिरफ्तार

 Bihar News: बिहार में बालू माफियाओं का आतंक, लेडी माइनिंग इंस्पेक्टर को किया घायल, 44 गिरफ्तार
Last Updated: 02 मई 2023

 Bihar News: बिहार में बालू माफियाओं का आतंक, लेडी माइनिंग इंस्पेक्टर को किया घायल, 44 गिरफ्तार

बिहार में बालू माफिया का नाम कभी न कभी आपने जरूर सुना होगा, बिहार के कुछ इलाको में बालू खनन या ये कहें की अवैध बालू खनन का कारोबार दशकों से फल फूल रहा है। इस अवैध कारोबार में प्रशासन के सांठगांठ के भी आरोप लगते रहें हैं। पर ये घटना प्रशासन को चिंता में डाल रही है। 

राजधानी पटना के पास बिहटा प्रखंड में सोमवार को कथित बालू खनन से जुड़े माफियांओं के गुर्गों के कथित हमले में एक महिला खनन इंस्पेक्टर समेत खनन विभाग के तीन अधिकारी घायल हो गए। पुलिस ने घटना के संबंध में तीन प्राथमिकी दर्ज करने के बाद 44 लोगों को गिरफ्तार किया और 50 वाहन जब्त किए। 

पटना जिला प्रशासन के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब एक टीम बिहटा इलाके में अवैध खनन की जांच के लिए अपने अभियान के तहत निरीक्षण और तलाशी के लिए गई थी। ख़बरों के अनुसार, जब वे कोइलवर पुल के पास पहुंचे तो कुछ असामाजिक तत्वों ने अधिकारियों पर हमला कर दिया। जैसे ही आरोपियों ने उन पर पथराव शुरू किया, ऑफिसर आम्या कुमारी गिर पड़ीं और उन्हें चोटें आईं।

पटना पुलिस के अनुसार, खनन विभाग के घायल अधिकारियों में कुमार गौरव ( जिला खनन पदाधिकारी ), आम्या कुमारी (महिला खनन निरीक्षक) और सैयद फरहीन (खनन निरीक्षक) शामिल हैं। तीनों घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। फिलहाल खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी जारी है। 

पुलिस मामले की जांच कर रही है और भी गिरफ्तारियां जल्द होने की संभावना है। पुलिस जल्द ही इस घटना के मास्टरमाइंड को दबोच लेगी।  पटना एसएसपी

पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि बिहटा प्रखंड में जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी और अपर अनुमंडल दंडाधिकारी, दानापुर के नेतृत्व में सोमवार को ओवरलोडिंग, वाहनों के अवैध परिचालन तथा अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी की जा रही थी। जिसमें एमवीआई, ईएसआई सहित परिवहन एवं खनन विभाग की पूरी टीम लगी हुई थी। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि घटना में संलिप्त (judde ) लोगों के विरुद्ध विधिसम्मत (kanuni करवाई ) की जाएगी।

Leave a comment