बिहार में गर्मी ने किया लोगो का हाल बेहाल, मानसून भी पड़ा फीका

बिहार में गर्मी ने किया लोगो का हाल बेहाल, मानसून भी पड़ा फीका
Last Updated: 08 जुलाई 2023

बिहार में मानसून ने एंट्री तो मार दी हैं फिर भी कई जगह पर अभी भी बारिश नहीं हो रही है। साथ ही गर्मी ने भी लोगो का हाल बेहाल कर रखा है। मानसून के कारण वातावरण में नमी अधिक हो रखी हैं जिसके कारण लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है। इसका प्रभाव मानसून पर भी पड़ रहा हैं और ना ही मानसून अपना असर दिखा पा रहा है। इधर, मौसम की बेरुखी को देखते हुए पटना में स्कूल के खुलने का भी टाइम डीसाइड नहीं हो पा रहा है। स्कूल खुलने का फैसला 30 जून को लिया जाएगा। 12वीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी 26 जून से खुलने के फैसले दिए गया थे जिन्हे बाद में बढ़ाकर 29 जून कर दिया गया।

मौसम विभाग पटना का कहना हैं कि पश्चिमी चंपारण में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अगले दो दिनों के दौरान मानसून के दक्षिण पश्चिमी इलाकों में पहुंचने की उम्मीद हैं जिसके कारण दो दिन के बाद बिहार के लगभग सभी इलाकों में झमाझम बारिश होने की आशंकाए है।

 

इन इलाकों में रहेगा मौसम शुष्क 

आज पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया में तापमान उच्चतम ही रहेगा । ज्यादातर बादल छाये हुए रहेंगे जिसके कारण मौसम में उमस बनी हुई रहेगी ।

 

Leave a comment