Heat Wave in Dharmshala: धर्मशाला में गर्मी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, हीटवेव को लेकर मौसम विभाग ने जारी की पीली चेतावनी, पढ़ें पूरी खबर

Heat Wave in Dharmshala: धर्मशाला में गर्मी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, हीटवेव को लेकर मौसम विभाग ने जारी की पीली चेतावनी, पढ़ें पूरी खबर
Last Updated: 30 मई 2024

धर्मशाला में गर्मी ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। धर्मशाला में पिछले पांच साल के रिकॉर्ड को देखे तो बुधवार (29 मई) का दिन सबसे अधिक गर्म रहा था। मौसम विज्ञान केंद्र और राज्य आपदा प्रबंधन शिमला ने हीटवेव को लेकर पीली चेतावनी की घोषणा की हैं।  

धर्मशाला: देश में मई महीने के अंत में गर्मी ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। गर्मी ने धर्मशाला में भी पिछले पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बुधवार (29 मई) को दिन में धर्मशाला का पारा 36.4 डिग्री दर्ज किया गया। धर्मशाला में बुधवार का दिन सबसे अधिक गर्म दिन रहा। इस तेज गर्मी से स्कूली छात्रों के साथ बाजार में आने वाले लोग और बुर्जुग राहगीर भी काफी ज्यादा परेशान हो रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक जिला कांगड़ा में बढ़ रही तेज गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों की टाइम टेबल में पहले ही बदलाव किया था, लेकिन अब जिला कांगड़ा के पांच उपमंडलों देहरा, नूरपुर, जवाली, फतेहपुर और इंदौर में 31 मई तक प्राइमरी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी किया गया हैं. हालांकि तीन दिन पहले हुई बारिश से कुछ हद तक लोगों को राहत जरूर मिली थी लेकिन एक बार फिर से गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिया हैं। जिला कांगड़ा के देहरा,जवाली, फतेहपुर, इंदौरा, जवाली, कांगड़ा ज्वालामुखी में लोगों को तेज तरार गर्मी का सामना करना पड़ रहा हैं।

प्रशासन ने हीटवेव का अलर्ट किया जारी

मौसम विज्ञान केंद्र और राज्य आपदा प्रबंधन शिमला द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार Subkuz.com ने बताया कि जिला कांगड़ा में हीटवेव को लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। स्कूलों के समय में बदलाव करते हुए पांच उपमंडलों में प्राइमरी कक्षा के छात्रों के लिए 31 मई तक अवकाश भी घोषित किया गया है। मौसम विभाग ने गर्म हवा तथा लू से बचने के लिए सभी नागरिकों से सावधानियां बरतने का आग्रह किया हैं।

जानकारी के मुताबिक हीटस्ट्रोक या लू लगने के बाद सबसे पहले लू लगे व्यक्ति को छाया दार स्थान पर लिटा दें। अगर उसने तंग कपडे पहले हों तो उन्हें ढीला करके ठंडें गीले कपड़े से शरीर पोंछें व ठंडें पानी से नहलाया जाए। अपने घर को ठंडा रखने की कोशिश करें और तबीयत ठीक न होने पर तुरंत डाक्टर से संपर्क करें। व्यक्ति को ORS-नींबू पानी तथा नमक चीनी का घोल ज्यादा मात्रा में पीना चाहिए।

कड़ी धूप में ना निकले बाहर

मौसम विभाग ने ने लोगों से कहां कि जहां तक संभव हो कड़ी धूप में कभी भी बाहर न निकलें तथा अधिक तापमान में ज्यादा मेहनत का काम न करें। शराब, चाय, काफी, अत्यधिक मीठे पेय पदार्थ, कोलड्रिंक्स गैस वाले पदार्थों का सेवन करने से परहेज बरते। धूप में बच्चों को घर के अंदर ही रखे, उन्हें बाहर धूप में न खेलने दें. गर्मी की चरम सीमा पर है इसलिए धूप में बच्चों और पालतू जानवरों को अकेला न छोड़ें और समय-समय पर खाना-पानी पिलाते रहें।

Leave a comment
 

Latest News