उदयपुर के सैंथल में बंदरों का आतंक काफी ज्यादा फैला हुआ है बंदरों ने अब तक हमले में 3 लोग महिलाओं को जख्मी कर दिया है। पूर्व में भी कई बार बंदरों का आतंक इस इलाके में देखने को मिला है क्योंकि उदयपुर एक पहाड़ी इलाका है तो इधर बंदर काफी ज्यादा संख्या में पाए जाते हैं और अभी भी लोगों की छत पर लगातार देखे जाते हैं जिसके कारण लोग अपनी छत पर जाने से भी घबराते हैं।
वर्तमान समय में बंदरों का आतंक कुछ इस प्रकार से बढ़ गया है कि वह राह चलते लोगों को काट देते हैं। पूर्व में ग्राम पंचायत के द्वारा भी बंदरों को पकड़ने का अभियान चलाया गया था और काफी ज्यादा संख्या में इन्हें पकड़ा भी गया था। इसके बाद कुछ समय तक बंदरों से लोगों को राहत मिली थी लेकिन अब फिर से इनकी संख्या में बढ़ोतरी होती दिखाई दे रही है।
लोगों का छत पर जाना, कपड़े सुखाना, खाना बनाना यह सब काफी मुश्किल हो गया है। ग्राम पंचायत के काफी प्रयासों के बाद भी वन विभाग किसी भी प्रकार की कोई एक्शन लेता हुआ नहीं दिखाई दिया। अब ग्रामीणों का प्रशासन से यही निवेदन है की उन्हें जल्द से जल्द इन बंदरो के आतंक से छुटकारा दिलाया जाए और ग्राम पंचायत सरपंच ने तहसीलदार और उपखंड अधिकारी से भी बात की इस मामले में और दोनों ने ही जल्द ही इसके समाधान का आश्वासन दिया है।