America News : दुनिया का सबसे बड़ा अंतरिक्ष रॉकेट स्टारशिप लांच होते ही फट गया, स्पेसएक्स के इस रॉकेट में परीक्षण उड़ान के दौरान हुआ विस्फोट

America News : दुनिया का सबसे बड़ा अंतरिक्ष रॉकेट स्टारशिप लांच होते ही फट गया, स्पेसएक्स के इस रॉकेट में परीक्षण उड़ान के दौरान हुआ विस्फोट
CNN
Last Updated: 27 मई 2023

दुनिया का सबसे बड़ा अंतरिक्ष रॉकेट स्टारशिप लांच होते ही फट गया, स्पेसएक्स के इस रॉकेट में परीक्षण उड़ान के दौरान हुआ विस्फोट 

एलोन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स द्वारा बनाये गए दुनियां के सबसे बड़े स्पेस राकेट स्टारशिप में परिछन उड़ान के दौरान विस्फोट हो गया है। स्पेसएक्स कंपनी ने फिनिश समय के अनुसार गुरुवार शाम को नई पीढ़ी के रॉकेट स्टारशिप को परीक्षण उड़ान के लिए सफलतापूर्वक लॉन्च किया था। लांच विकल के साथ स्टारशिप करीब 32 किलोमीटर की ऊँचाई तक पहुँच गया पर फिर इसमें विस्फोट हो गया। 

लॉन्च के लगभग तीन मिनट बाद स्टारशिप को लॉन्च वाहन से अलग होना था, लेकिन यह लांच विफल रहा और रॉकेट लांच विकल से अलग नहीं हुआ। प्रक्षेपण के लगभग चार मिनट बाद ही विस्फोट हो गया और स्टारशिप टुकड़ो में बिखर गया, एलोन मस्क (Elon Musk) के लिए ये किसी झटके से कम नहीं होगा, उनका ये महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट था, इस रॉकेट के जरिये वो भविष्य में अंतरिक्ष में सैलानियों को ले जाने का सपना देख रहे थे। लांच विकल के साथ स्टारशिप करीब 32 किलोमीटर की ऊँचाई तक पहुँच गया पर फिर इसमें विस्फोट हो गया। 

स्पेसएक्स के इस स्टारशिप कैप्सूल की लम्बाई लांच विकल के साथ  लगभग 120 मीटर से अधिक थी , जिसका अर्थ ये हुआ कि यह न्यूयॉर्क शहर में प्रसिद्ध स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से भी लम्बा था।

एलोन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर पर लिखा , स्टारशिप के रोमांचक परीक्षण लॉन्च पर स्पेस-एक्स टीम को बधाई, हमने कुछ महीनों में अगले टेस्ट लॉन्च के लिए बहुत कुछ सीखा।

 

subkuz.com वर्ल्ड की पहली ऐसी हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो एक साथ 151 शहरों में लोकल न्यूज़ प्रोवाइड करता है. आप जहाँ भी रहते हों अब आप हिंदी में अपने शहर के लोकल न्यूज़ के साथ साथ नेशनल और इंटरनेशनल न्यूज़ भी पढ़ सकते हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लोकल ख़बरें और महत्वपूर्ण आर्टिकल्स हिंदी में पहुंचे यही हमारा मकसद है. subkuz.com की पूरी टीम आप सभी पाठको से सहयोग की उम्मीद रखती है, कृपया subkuz.com को फैलाने में सहयोग करें

Leave a comment