पाकिस्तान की सेना ने आईएसआई के पूर्व प्रमुख फैज हामिद के बाद अपने ही सेवानिवृत्त अधिकारियों पर कार्रवाई तेज कर दी है। भ्रष्टाचार के मामले में सेना ने तीन पूर्व अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। इन अधिकारियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ जांच को आगे बढ़ाया गया है। यह पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार है जब आईएसआई के किसी पूर्व प्रमुख को गिरफ्तार किया गया हैं।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सेना ने भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व आईएसआई प्रमुख फैज हमीद के बाद तीन सेवानिवृत्त अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी गुरुवार (15 अगस्त 2024) को सेना द्वारा दी गई। सेना के एक बयान में कहां गया कि कुछ सेवानिवृत्त अधिकारियों और उनके सहयोगियों की आगे की जांच जारी है, जो निहित राजनीतिक हितों के इशारों पर और मिलीभगत से अस्थिरता को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे थे।
हाउसिंग सोसाइटी का क्या हैं मामला?
फैज हामिद पर घूस लेने का आरोप लगाया गया है। टॉप सिटी हाउसिंग सोसाइटी के प्रबंधन ने 2023 में फैज हामिद के खिलाफ मोइज खान के कार्यालय और आवास पर छापेमारी करने और रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। सुप्रीम कोर्ट ने इन आरोपों को गंभीरता से लिया। इसके बाद हाउसिंग सोसायटी के मालिक मोइज ने रक्षा मंत्रालय में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई थी।
बता दें फैज़ हामिद पर अल कादिर ट्रस्ट घोटाले में पांच अरब रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है। इस बात का खुलासा इमरान सरकार में मंत्री रहे फैजल वावडा ने किया था। उल्लेखनीय है कि इसी अल कादिर ट्रस्ट घोटाले के मामले में इमरान खान को पिछले साल नौ मई को गिरफ्तारी का सामना करना पड़ा था।
कौन है फैज हामिद?
फैज हामिद को इमरान खान का करीबी सहयोगी माना जाता है। बता दें पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार पूर्व आईएसआई प्रमुख को गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तान सेना फैज हामिद का कोर्टमार्शल (सेना द्वारा पूछताछ करना) करेगी। फैज हामिद पाकिस्तान सेना के लेफ्टिनेंट जनरल के पद से रिटायर्ड हुए हैं। बताया गया है कि वे 2019 से 2021 तक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख रह चुके हैं।
हामिद का जन्म चकवाल जिले के लतीफाल गांव में हुआ। उन्होंने 1987 में पाकिस्तान मिलिट्री एकेडमी में प्रवेश लिया और बाद में क्योटा के कमांड एंड स्टाफ कॉलेज से स्नातक किया। इसके बाद, फैज को पाकिस्तानी सेना की बलूच रेजिमेंट में कमीशन किया गया।