रविवार को वेस्ट बैंक-जॉर्डन सीमा पर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। समाचार रिपोर्टों के अनुसार, हमलावर जॉर्डन की तरफ से एलेन्बी ब्रिज क्रॉसिंग के जरिए आया था।
Israil: कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इजराइली सेना का सैन्य ऑपरेशन लगातार जारी है। इसी बीच, हमलावर एक ट्रक में सवार होकर जॉर्डन की दिशा से एलेन्बी पुल क्रॉसिंग पर आया और इजरायली सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इजरायली रक्षा बल (IDF) के अनुसार, प्रतिक्रिया में हमलावर को मार दिया गया है। सेना ने यह भी बताया कि इस हमले में तीन इजरायली नागरिकों की मृत्यु हुई है।
हमले में जॉर्डन ने नहीं दिखाई प्रतिक्रिया
इजराइल की आपातकालीन सेवा मेगन डेविड एडम ने बताया कि मारे गए तीनों लोगों की उम्र लगभग 50 वर्ष थी। इस मामले पर अभी तक जॉर्डन सरकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 1994 के समझौते के बाद से जॉर्डन और इजराइल के बीच अच्छे संबंध बने हुए हैं। हालांकि, पिछले वर्ष से इजराइल द्वारा फलस्तीनियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाइयों का जॉर्डन लगातार विरोध करता रहा है। जिस एलेन्बी क्रॉसिंग का उपयोग हमलावर ने किया, वह मुख्य रूप से इजरायली, फलस्तीनी और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों द्वारा उपयोग की जाती है।
इजराइली हमले में लोगों ने गवाई जान
हमास द्वारा सात अक्टूबर को किए गए हमले के बाद से इजराइल के अधिग्रहित वेस्ट बैंक में हिंसा में तेजी आई है। इजराइल लगातार घनी फिलिस्तीनी आबादी वाले क्षेत्रों में सैन्य आक्रमण कर रहा है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, गाजा में रविवार की सुबह इजराइल के एक हवाई हमले में दो महिलाओं और दो बच्चों सहित कुल पांच लोगों की जान गई है।
गाजा में नहीं लगा युद्धविराम
हमास द्वारा शासित गाजा की सरकार के तहत कार्यरत सिविल डिफेंस ने जानकारी दी है कि हालिया हमले में उत्तरी गाजा में हमास के उप निदेशक मोहम्मद मुर्सी के निवास को लक्षित किया गया है। इस पर इजराइली सेना की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पिछले 10 महीनों से चल रही गाजा की जंग में लगभग 40,000 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जिनमें अधिकांश बच्चे और महिलाएँ शामिल हैं। गाजा में युद्धविराम की सभी कोशिशें अब तक असफल रही हैं, फिर भी अमेरिका ने यह सुनिश्चित किया है कि वे सीजफायर और बंधकों की रिहाई के समझौते के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।