Nepal News: नेपाल में नई सरकार का गठन, 'केपी शर्मा ओली' ने चौथी बार ली प्रधानमंत्री की शपथ, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

Nepal News: नेपाल में नई सरकार का गठन, 'केपी शर्मा ओली' ने चौथी बार ली प्रधानमंत्री की शपथ, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
Last Updated: 15 जुलाई 2024

नेपाल में एक बार फिर से केपी शर्मा ओली की सरकार बन गई है। 14 जुलाई को केपी शर्मा ने प्रधानमंत्री की शपथ ग्रहण की है। ऐसे में रामचंद्र पौडेल ने केपी शर्मा ओली को नई गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए चौथी बार देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'केपी शर्मा ओली' को पीएम बनने पर एक्स अकाउंट के जरिए पोस्ट कर बधाई दी है।

New Delhi: खडग प्रसाद शर्मा ओली यानी 'केपी शर्मा ओली' एक बार फिर से नेपाल के प्रधानमंत्री बने हैं। सियासी उलटफेर के तहत नेपाल की सबसे बड़ी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने रविवार (14 जुलाई) को नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किया। फिर से सत्ता में लौटे केपी शर्मा ने चौथी बार देश की कमान अपने हाथों में संभाली है।

इसके बाद, पीएम नरेंद्र मोदी ने CPN-UML के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली को नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त होने पर बधाई दी और पोस्ट में लिखा कि वह दोनों देशों के बीच दोस्ती को और मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्साहित हैं।

पीएम मोदी ने दी बधाई

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल अकाउंट X पर पोस्ट कर ओली को को पीएम बनने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा- दोनों देशों के बीच दोस्ती के गहरे संबंध को और अधिक मजबूत करने के लिए साथ में काम करने को लेकर उत्सुक हैं, जिससे दोनों देशों का परस्पर सहयोग हो और अपने लोगों की प्रगति और समृद्धि को आगे बढ़ाया जा सके।'

पुष्प कमल की जगह बने पीएम: ओली

बता दें कि शुक्रवार को पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने प्रतिनिधि सभा में अपना विश्वास मत खो दिया था। जिसके बाद संविधान में दर्ज अनुच्छेद 76 (2) के तहत नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू की गई। राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी-एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी (सीपीएन-यूएमएल) के अध्यक्ष ओली को नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 76-2 के तहत नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया। इस दौरान ओली संसद में नेपाल की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के समर्थन में चौथी बार प्रधानमंत्री की शपथ ग्रहण की है।

राष्ट्रपति ने ओली को दिलाई शपथ

नेपाल में नई सरकार के गठन पर ओली को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने राष्ट्रपति के मुख्य भवन शीतल निवास में शपथ दिलाई है। शपथ के बाद केपी ओली को अब संवैधानिक आदेश के अनुसार नियुक्ति के 30 दिनों के भीतर संसद में विश्वास मत हासिल करना होगा। वहीं, 275 सीटों वाली प्रतिनिधि सभा में पीएम ओली को कम से कम 138 वोटों की आवश्यकता होगी।

 

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News