राजस्थान के काम नहीं आया यशस्वी जायसवाल का शतक:टीम डेविड के 3 छक्कों से जीता मुंबई:1000 वे IPL मैच में राजस्थान को 6 विकेट से हराया

राजस्थान के काम नहीं आया यशस्वी जायसवाल का शतक:टीम डेविड के 3 छक्कों से जीता मुंबई:1000 वे IPL मैच में राजस्थान को 6 विकेट से हराया
Last Updated: 10 मई 2023

मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 में राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से पराजित कर दिया है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई ने तीन गेंद शेष रहते ये मुकाबला अपने नाम कर लिया, मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी। टीम डेविड ने फाइनल ओवर में जेसन होल्डर के तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाए। टिम डेविड 14 गेंद में 45 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर नाबाद लौटे।

राजस्थान के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने करियर का पहला शतक लगाया। राजस्थान की और से भी इस साल का यह पहला शतक है। उन्होंने 62 गेंद पर 124 रन की पारी खेली। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। मुंबई से सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंद पर 55 रन बनाए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 212 रन का स्कोर खड़ा किया। राजस्थान की और से युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 62 गेंदों पर 124 रन की पारी खेली। उनके अलावा राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। मुंबई की और से अरशद खान ने तीन, पीयुष चावला ने दो, जोफ्रा आर्चर और रायली मेरेडिथ ने 1-1 विकेट लिया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट दूसरे ओवर में खो दिया। उनको संदीप शर्मा ने 3 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। दूसरे नंबर बल्लेबाजी करने आई कैमरन ग्रीन और ईशान किशन ने साझेदरी कर टीम अच्छी शुरुआत दी। मुंबई की और से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाये। टीम डेविड ने 45, कैमरन ग्रीन ने 44, ईशान किशन ने 28 और तिलक वर्मा ने 29 ने मैच जिताऊ पारी खेली। राजस्थान की और से रविचंद्रन अश्विन ने दो, ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने एक-एक विकेट लिया।

यशस्वी की सेंचुरी
पहली पारी में राजस्थान से यशस्वी जायसवाल ने 53 गेंद पर शतक बनाकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। वह 62 गेंद में 124 रन बनाकर आउट रहे। यह उनकी IPL करियर की पहली सेंचुरी भी रही।

 

सूर्यकुमार की पारी
दूसरी पारी में सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंद पर तेज तर्रार अर्धशतक जड़ा। उन्हें संदीप शर्मा के डाइविंग कैच ने 55 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। वे जब आउट हुए, तब मुंबई को 4 ओवर में 57 रन की जरूरत थी। 16वें ओवर में सूर्यकुमार यादव का विकेट गिरने के बाद बैटिंग पर आए टिम डेविड ने 14 गेंद पर 45 रन बनाए। मुंबई को आखिरी ओवर में 17 रन की जरूरत थी, डेविड ने 3 लगातार छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी।

IPL 2023 का तीसरा शतक
यशस्वी जायसवाल ने IPL 2023 का तीसरा शतक लगाया। उनसे पहले कोलकाता के वेंकटेश अय्यर ने मुंबई के खिलाफ 104 और हैदराबाद के हैरी ब्रूक ने कोलकाता के खिलाफ 100 रन बनाए थे। यशस्वी के 124 रन इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर है, उन्होंने राजस्थान के लिए भी सबसे बड़े स्कोर की बराबरी की। उनसे पहले जोस बटलर भी राजस्थान के लिए 64 गेंद पर 124 रन बना चुके हैं।

टीम डेविड और तिलक वर्मा की बेहतरीन साझेदारी ने जिताया
सूर्यकुमार के विकेट के बाद बल्लेबाजी करने आए टिम डेविड ने 14 गेंद पर 45 रन की नॉटआउट पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। तिलक वर्मा भी उनके साथ नॉटआउट रहे, उन्होंने 21 गेंद पर 29 रन बनाए।

 

Leave a comment